रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 में बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली है। आगामी आईपीएल के 15वें सीजन में RCB की जर्सी में कुछ नए चहरे नजर आने वाले हैं। इस साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, वहीं ऑक्शन में 57 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी आरसीबी ने 19 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर धाकड़ टीम बना ली है।
लेकिन इसी बीच टीम के आगे सलामी जोड़ी को लेकर सवाल खड़ा होता है, इस साल RCB बिल्कुल नई सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरने वाली है। टी20 मैच में सलामी जोड़ी ही अपनी टीम के लिए मैच में मूड सेट करती है। एक आक्रमक और सुदृढ़ शुरुआत दिलाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज 20 ओवर क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की सबसे चर्चित टीम RCB नए खिलाड़ियों में से अब किसे पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंप सकती है। फिलहाल इस रेस में 3 नाम सबसे आगे हैं, आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1. फाफ डुप्लेसी
दायें हाथ के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) को RCB ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। फाफ ने पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था, सलामी बल्लेबाज के तौर पर फाफ डुप्लेसी आरसीबी की पहली पसंद हो सकते हैं। बीते 2 सालों ने फाफ गजब के फॉर्म में चल रहे हैं।
इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में फाफ ने 45 की लाजवाब औसत के साथ 16 मैचों में 633 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 95 रनों की नाबाद सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी। फाफ का अनुभव RCB के लिए आईपीएल 2022 में बेहद काम आने वाला है।
2. अनुज रावत
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अनुज रावत (Anuj Rawat) RCB के लिए बड़े सप्राइज़ साबित हो सकते हैं। अनुज अपने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। मेगा ऑक्शन के दौरान भी फ्रेंचाइजियों के बीच में अनुज के लिए तगड़ी भिड़ंत देखने को मिली थी। RCB ने 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 3.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
बीते साल राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक 2 ही मैच खेले हैं। लेकिन घेरलू क्रिकेट में अनुज रावत का जलवा देखने को मिलता है। अब आईपीएल 2022 में अनुज रावत सलामी बल्लेबाज के तौर पर RCB की बड़ी ताकत बन सकते हैं। ओपनर होने के साथ-साथ रावत विकेटकीपिंग भी करते हैं। याद हो, तो देवदत्त पडिक्कल भी अनकैप्ड प्लेयर थे, जब विराट कोहली ने उनपर भरोसा जताकर ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी। जहां, पडिक्कल सभी की उम्मीदों पर करे उतरे थे।
3. विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) RCB की आन-बान और शान हैं। भले ही कोहली इस साल आपको कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनका बल्ला आग उगलने को तैयार है। आईपीएल के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हुए विराट कोहली ने बीते सालों से सलामी बल्लेबाज के तौर पर आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई है।
विराट कोहली (Virat Kohli) अब कप्तानी का भार सिर से हटने के बाद बल्लेबाज के तौर पर बेहद घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 207 मैचों में 6283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले हैं। आईपीएल 2022 में भी विराट कोहली RCB के लिए ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं।