IPL 2021, RCB vs KKR: टिम साउथी के बिना इस गेंदबाज पर होगी पेस अटैक की जिम्मेदारी, जानिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले IPL 2021 के 31वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाने वाला है। मैच में एक ओर RCB पहले चरण वाली लय को जारी रखना चाहेगी, तो वहीं KKR को वापसी की जरुरत है, वरना उसका प्लेऑफ में क्वालिफाई करना मुश्किल हो जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में बताते हैं कि दोनों टीमों की संभावित इलेवन कैसी नजर आ सकती है।

ये हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन

RCB

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए यूएई लेग के लगभग सभी मैच जीतना जरूरी है। क्योंकि टीम का प्रदर्शन पहले चरण में अच्छा नहीं रहा था। अब RCB के खिलाफ यदि टीम की प्लेइंग इलेवन पर गौर करें, तो ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल व नितीश राणा उठा सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग में पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट में आए टिम साउथी तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व कर सकते हैं। तो कुछ इस तरह नजर आ सकती है प्लेइंग इलेवन:-

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, टिम साउदी, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

बोल्ड आर्मी के ये 11 खिलाड़ी उतर सकते हैं मैदान पर

rcb ipl team

IPL 2021 के पहले चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम ये होगा की अब यूएई लेग में टीम आत्मविश्वास के साथ शुरुआत कर सकती है। RCB की प्लेइंग इलेवन में अब वॉशिंगटन सुंदर नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है, क्योंकि वह स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी को गहराई भी देते हैं। तो इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइल जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

विराट कोहली टीम इंडिया कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर