घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने ईरानी कप 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 1 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में वह शानदार लय में नजर आए। इसकी वजह से सरफराज खान सुर्खियों में आ गए हैं। युवा बल्लेबाज (Sarfaraz Khan) की इस फ़ॉर्म ने उन्हें IPL 2025 की नीलामी में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बना दिया है। कहा जा रहा है कि एक फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए करोड़ों खर्च कर सकती है।
Sarfaraz Khan पर बड़ा दांव खेलेगी ये टीम
ईरानी कप 2024 में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के महंगे खिलाड़ियों में से एक बताया जा रहा है। हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विस्फोटक प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है। उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता और आक्रामकता किसी भी टीम के मध्यक्रम को मजबूत कर सकती है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करने के लिए तैयार होगी। आईपीएल 2024 में टीम का मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आया था। विराट कोहली और विल जैक्स के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला था।
मध्यक्रम को देंगे मजबूती
खराब बल्लेबाजी के चलते उसको बैक टू बैक सात मैच में हार झेलनी पड़ी। सरफराज खान की मौजूदा फ़ॉर्म देखने के बाद आरसीबी उन्हें अपनी बल्लेबाजी विभाग में जगह दे सकती है। युवा बल्लेबाज की उपस्थिति से RCB के मध्यक्रम में स्थिरता और ताकत मिलेगी। उनकी निरंतरता और क्षमता उन्हें टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना सकती है।
सरफराज खान ने अपने आईपीएल के सफर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ ही की थी। आईपीएल 2015 में फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताया और डेब्यू का मौका दिया। हालांकि, आईपीएल 2019 से पहले टीम ने RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद सरफराज खान ने तीन सीजन पंजाब किंग का प्रतिनिधित्व किया और फिर 2022 में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए।
टीम के लिए साबित हो सकते हैं X-फैक्टर
सरफराज खान निचले क्रम में भी शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। लिहाजा, वह आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में बैंगलुरु की टीम उन्हें नजरअंदाज करने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचेगी। अगर दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज कर देती है तो आरसीबी थिंक-टैंक आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने पर विचार कर सकता है।
यह भी पढ़ें: गाबा में बने हीरो, फिर एक्सीडेंट ने किया तबाह, ऋषभ पंत के बर्थडे पर जानिए स्पेशल स्टोरी
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: इस दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को बताया Virat Kohli का आखिरी दौरा। "दो बार धूल चटाई है, हल्के में ना लें", गावस्कर ट्रॉफी से पहले Virat Kohli ने दिखाए तेवर