Ravi Shastri: पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पर्थ टेस्ट जीतने के बाद टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। इस बीच अब पूर्व धाकड़ खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत तमाम बल्लेबाजों को नजरअंदाज कर 31 वर्षीय खिलाड़ी को भारत का ‘वन मैंन आर्मी’ बताया है।
रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का ‘वन मैन आर्मी’
मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की न्यूज़.कॉम.एयू के साथ बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि जस्सी की वजह से भारत सीरीज में बराबरी कर सका है। भारतीय दिग्गज ने कहा,
“मुझे अभी ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है. भारत ने इसका फायदा उठाया है और वह आगे भी इसका फायदा उठाएगा. श्रृंखला अभी बराबरी पर है और उस व्यक्ति (बुमराह) ने एक तरह से अकेले दम पर भारत को इस स्थिति में पहुंचाया है.”
ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी पर दिया बयान
रवि शास्त्री ने बात को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की कमजोरी पर बातचीत की। उनका कहना है कि कंगारू टीम की कमी उसका शीर्ष क्रम है। उन्होंने (Ravi Shastri) दावा किया,
“श्रृंखला अभी जिस मुकाम पर है उसमें मुझे लगता है कि भारत बढ़त पर है. कोई भी विदेशी टीम अगर पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेलने के बाद 1–1 से बराबरी पर हो तो वह इससे प्रेरणा ले सकती है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले श्रृंखला बराबरी पर रहना भारत के लिए अच्छी स्थिति है. मेरा मानना है कि भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है.”
मेलबर्न टेस्ट में मचाया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धमाल
26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी जोड़ी सैम कॉन्सटास और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 60 रन और 57 रन बनाए। शुरुआती ओवर में जमकर लुटाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी की और उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड समेत मिचेल मार्श को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! मिले नए कप्तान और उपकप्तान