ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करना पड़ रहा है। मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) में भी कंगारू खिलाड़ी रोहित शर्मा एंड कंपनी पर हावी होते नजर आए। इस बीच पूर्व विकेटकीपर को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय अदालत ने इस खिलाड़ी के पिता को सात साल की जेल की सजा सुनाई। साथ ही उन पर लाखों रुपए का जुर्माना लगा।
भारतीय बल्लेबाज पर गिरी गाज
जहां एक तरफ रोहित शर्मा एंड कंपनी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जिताने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा पर बड़ी गाज गिरी है। मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS) से पहले भारतीय कोर्ट ने उनके पिता विनय ओझा को सात साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन्हें लाखों का जुर्माना भी झेलना पड़ा है। दरअसल, 11 साल पहले मध्य प्रदेश के बैतूल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में गबन का मामला सामने आया था। रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में करीब 1.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी।
सात साल की सुनाई सजा
वर्ष 2013 में दर्ज इस मामले पर लंबे समय से कार्यवाही चल रही थी। गबन के लिए कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें विजय ओझा का नाम भी शामिल था। वहीं, अब अपर सत्र न्यायालय ने उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनने के साथ-साथ 14 लाख जुर्माना ठोका है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2014 में धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद से ही विनय ओझा फरार थे। उन्होंने 34 फर्जी खाते खोले थे, जिससे लगभग 1.25 करोड़ रुपये निकाले गए।
ऐसा रहा है नमन ओझा का करियर
41 वर्षीय बल्लेबाज नमन ओझा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लंबा नहीं रहा है। भारत के लिए वह सिर्फ चार मैच ही खेल चुके हैं। इन मैच की पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 69 रन निकले। एक टेस्ट मैच की दो पारियों में उन्होंने 56 रन बनाए, जबकि एक एकदिसवीय में उनके नाम सिर्फ एक रन दर्ज हैं। वहीं, दो टी20 इंटरनेशनल मैच में वह महज 12 रन ही जड़ पाए। बात की जाए घरेलू क्रिकेट करियर की तो 146 फर्स्ट क्लास में वह 9753 रन ही बना पाए। 143 लिस्ट ए और 182 टी20 में नमन ओझा ने क्रमशः 4278 रन और 2972 रन जड़े।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS, 4th Test : मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, ताबड़तोड़ ओपनर समेत इस दिग्गज का कट गया पत्ता