भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन बेरंग नजर आए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टस ने उनकी धुनाई कर धमाकेदार पारी खेली। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ उनका बल्ला गरजा और उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा। इस बीच उन्होंने जस्सी का तीन साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
जसप्रीत बुमराह का टूटा रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट मैच अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में बैकफुट पर चली गई है। मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन भी कंगारू खिलाड़ी मेहमान टीम पर हावी होते नजर आए। इस बीच डेब्यूटेन्ट सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कुटाई कर बेहतरीन पारी खेली। भारतीय धाकड़ गेंदबाज के खिलाफ यह खिलाड़ी बेखौफ नजर आया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने वह कर दिखाया जो पिछले तीन वर्षों में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका।
4483 गेंदों बाद हुआ ये कारनामा
पिछले कुछ समय में जसप्रीत बुमराह ने खुद को टेस्ट क्रिकेट का उम्दा गेंदबाज साबित किया है। उनकी घातक गेंदबाजी ने कई बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। पिछले 1145 दिनों में कोई भी खिलाड़ी जस्सी की गेंद पर छक्का नहीं लगा पाया था। लेकिन अब सैम कोंस्टस ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो छक्के जमाए। साल 2021 के बाद वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। बता दें कि 2018 में जोस बटलर एक पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंद पर दो छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
रवींद्र जडेजा ने दिलाई भारत को बड़ी सफलता
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग के लिए आए सैम कॉन्सटास ने 65 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनकी उस्मान ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। अपनी पारी के 35 रन उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बनाए। हालांकि, 19.2 ओवर में वह रवींद्र जडेजा की फिरकी गेंद के जाल को समझ नहीं सके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को तंग किया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा छोड़ने वाले हैं टेस्ट की कप्तानी, इस दिन आखिरी बार खेलेंगे बतौर कप्तान?
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में 1-2 नहीं बल्कि आ जाएंगे 5 संन्यास, ये सभी दिग्गज अंतिम मैच खेलकर कहेंगे अलिवदा!