RR vs RCB: इस विदेशी खिलाड़ी पर फूटेगा संजू सैमसन का गुस्सा, तो रोहित शर्मा के चेले की होने वाली है एंट्री

Published - 12 Apr 2025, 02:14 PM

RR vs RCB (3)

RR vs RCB: गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स जयपुर में अपना अगला मुकाबला खेलने जा रही है। रविवार को सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में उसका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से सामना होगा, जिसको जीतकर राजस्थान जीत की राह पर लौटना चाहेगी। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के लिए आरआर टीम मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि RR vs RCB मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

ओपनिंग के लिए आएंगे ये बल्लेबाज

Yashasvi Jaiswal IPL 2025

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग के लिए आई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि RR vs RCB मैच में भी ये दोनों खिलाड़ियों पारी का आगाज कर सकते हैं। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। युवा बल्लेबाज पिछले मैच में महज छह रन बनाने में कामयाब रहा था, जबकि कप्तान ने 41 रन की तूफ़ानी पारी खेली।

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स का मिडिल ऑर्डर पिछले मैच में बल्ले से धमाल मचाने में नाकाम रहा था। इस दौरान शिमरोन हेटमायर के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 162 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए। रियान पराग (Riyan Parag) ने 26 रन का योगदान दिया। जबकि नीतीश राणा और शुभमन दुबे एक-एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। ध्रुव जुरेल के बल्ले से पांच रन निकले। इसके बाद अब टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के खिलाफ तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी।

रोहित शर्मा के चेले की होगी एंट्री!

RR vs RCB मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है। फ़ज़लहक फ़ारूक़ी को ड्रॉप कर कप्तान संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में 31 वर्षीय गेंदबाज आकाश मधवाल को मौका दे सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अब तक बेंच गर्म करता नजर आया है। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और तुषार देशपांडे तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा स्पिनर विकल्प होंगे।

आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच बल्लेबाजों के दबदबे को देखते हुए बदल सकता है क्रिकेट जगत का ये नियम, ICC कुछ ही घंटों में करेगा मीटिंग

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 39 रन ठोक चुके इस खिलाड़ी की इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट में पक्की हुई जगह, गौतम गंभीर खुद टीम इंडिया में डेब्यू कराने को हुए राजी

Tagged:

Riyan Parag Sanju Samson IPL 2025 RR vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.