New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/GexpL6c0EOvJxlcGqpbg.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
RR vs RCB: गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स जयपुर में अपना अगला मुकाबला खेलने जा रही है। रविवार को सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में उसका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से सामना होगा, जिसको जीतकर राजस्थान जीत की राह पर लौटना चाहेगी। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मैच के लिए आरआर टीम मैनेजमेंट अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि RR vs RCB मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग के लिए आई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि RR vs RCB मैच में भी ये दोनों खिलाड़ियों पारी का आगाज कर सकते हैं। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के कंधों पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। युवा बल्लेबाज पिछले मैच में महज छह रन बनाने में कामयाब रहा था, जबकि कप्तान ने 41 रन की तूफ़ानी पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स का मिडिल ऑर्डर पिछले मैच में बल्ले से धमाल मचाने में नाकाम रहा था। इस दौरान शिमरोन हेटमायर के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 162 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 52 रन बनाए। रियान पराग (Riyan Parag) ने 26 रन का योगदान दिया। जबकि नीतीश राणा और शुभमन दुबे एक-एक रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। ध्रुव जुरेल के बल्ले से पांच रन निकले। इसके बाद अब टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RR vs RCB) के खिलाफ तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी।
RR vs RCB मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है। फ़ज़लहक फ़ारूक़ी को ड्रॉप कर कप्तान संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन में 31 वर्षीय गेंदबाज आकाश मधवाल को मौका दे सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अब तक बेंच गर्म करता नजर आया है। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और तुषार देशपांडे तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा स्पिनर विकल्प होंगे।
आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे