IPL 2025 के बीच संजू सैमसन को बोर्ड ने दिया बड़ा झटका, 5 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर तो 16 सदस्यीय दल में इन खिलड़ियों को मिला मौका
Published - 11 Apr 2025, 08:39 AM

Table of Contents
Sanju Samson : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन अपने चर्म पर है. क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. वहीं भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं भारतीय टीम को ओमान दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड 16 सदस्यीय टीम का ऐसान कर दिया है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जबकि संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
ओमान दौरे पर वनडे सीरीज से Sanju Samson हुए बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/DkxQYzR1G2xra9NZiS1P.jpg)
बड़े ही रोमांचक तरीके से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन आगे बढ़ रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को एक बाद एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस बीच राजस्थान कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. संजू को आईपीएल के बीच क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा झटका दिया है.
दरअसल, संजू घरेलू क्रिकेट जिस केरला टीम के लिए केरला हैं उस टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ओमान के दौरे पर जाना जाना है. जिसके लिए केरला क्रिकेट एसोसिएशन ने 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. मगर हैरानी की बात यह कि इस सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है.
IPL के चलते नहीं बन सकेंगे वनडे सीरीज का हिस्सा
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीए 2025 में व्यस्त है. वह राजस्थान रॉयल्स के लि कप्तानी कर रहे हैं. जबकि इस बीच केरला और और ओमान के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है. बता दें कि यह सीरीजी 20 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल को समाप्त होगी. इस दौरान संजू आईपीएल में आरआर की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. जिसकी वजह से वह औमान के खिलाफ केरल की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
अनुपस्थिति में मोहम्मद अजहरुद्दीन कप्तानी करेंगे
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की. KCA ने यह भी कहा कि सीरीज के लिए तैयारी शिविर 15 से 18 अप्रैल तक तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा. अजहरुद्दीन केरल के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्हें संजू सैमसन (Sanju Samson) अनुपस्थिति में ओमान दौरे पर कप्तानी करते गुए देखा जाएगा.
ओमान दौरे के लिए केरल क्रिकेट टीम : रोहन एस कुन्नुम्मल, अहमद इमरान, सलमान निज़ार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), शौन रोजर, गोविंद देव डी पाई, अभिषेक पी नायर, अब्दुल बासित पी ए, अक्षय मनोहर, शरफुद्दीन एन एम, निधीश एम डी, बासिल एन पी, ईडन एप्पल टॉम, श्रीहरी एस नायर, बिजू नारायणन एन, मानव कृष्णा.
मुख्य कोच : अमय खुरासिया, सहायक कोच: राजीश रत्नकुमार, पर्यवेक्षक: नासिर मचान
Tagged:
oman IPL 2025 Kerala Cricket Team Sanju Samson