इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज से रोहित शर्मा का कटा पत्ता, करुण की वापसी, 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स
Published - 10 Apr 2025, 03:45 PM
                          Table of Contents
Team India: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है। इस लीग की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी को मौका दिया गया है, तो वहीं, उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज को चुना गया है।
रोहित शर्मा की टेस्ट से छुट्टी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को इंग्लैंड का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद वह इस दौरे पर खेलते दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, अभी तक रोहित के खेलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार रोहित ने खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया है। अगर टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज की हिस्सा नहीं होंगे तो कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है। बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान हैं और कई मौकों पर वह टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं।
शुभमन नहीं होंगे उप कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के वनडे में उप कप्तान शुभमन गिल को टेस्ट में उप कप्तान शायद ही बनाया जाए। दरअसल, वनडे में धमाकेदार औसत से रन बनाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन रेड बॉल में बेहद साधारण रहा है। उनके खराब प्रदर्शन कारण कई बार उन्हें प्लेइंग इलेवन से अंदर और बाहर भी होना पड़ा है, ऐसे में उन्हें बीसीसीआई उप कप्तान बनाकर किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहेंगी। वहीं, गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को उप कप्तान बनाया जा सकता है। यशस्वी न सिर्फ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि कई मौकों पर वह भारत को बल्ले से जीत भी दिला रहे हैं।
करुण की वापसी
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है। इस अनुभवी बल्लेबाज ने विर्दभ के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 4 शतक और एक अर्धशतक ठोका था। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में करुण सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 1 अर्धशतक लगाया था यानी घरेलू प्रतियोगिता में करुण कुल 9 शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ रवाना किया जा सकता है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और तनुष कोटियान।
ऑथर के बारे में
                      क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर