सूर्यकुमार यादव की उल्टी गिनती शुरू, अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही छिनेगी कप्तानी, खुद गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को कमान सौंपने को हैं तैयार

Published - 10 Apr 2025, 12:21 PM

Shubman Gill likely to replace Suryakumar Yadav from t20 team india captaincy

Suryakumar Yadav : टीम इंडिया की टी20 कप्तानी फिलहाल सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्य को यह जिम्मेदारी मिली थी। इस दौरान उन्होंने इस भूमिका को बखूबी निभाया भी है। लेकिन अब जल्द ही यह जिम्मेदारी उनसे एक युवा खिलाड़ी को मिलने वाली है। यह खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि कोई और है, जिसे टी20 की कमान सौंपी जा सकती है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Suryakumar Yadav की जगह यह युवा खिलाड़ी संभाल सकता है टीम इंडिया की कमान!

जीत के बाद Shubman Gill ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
जीत के बाद Shubman Gill ने दी बड़ी प्रतिक्रिया Photograph: (Google Images)

सूर्यकुमार यादव से कप्तानी क्यों छीनी जा सकती है। आइए पहले यह समझते हैं। दरअसल सूर्य सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलते हैं। वह दूसरे फॉर्मेट में फ्लॉप हैं। इसलिए उन्हें इसमें जगह भी नहीं मिलती। वहीं बीसीसीआई अक्सर तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तानी देती है। लेकिन सूर्या की स्थिति टी20 को छोड़कर सभी में खराब है। यही वजह है कि उनसे टी20 की कप्तानी छीनी जा सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल उन्हें यह जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर मिली है। क्योंकि कोई भी खिलाड़ी युवा और परिपक्व नहीं दिखता, जो सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

Suryakumar Yadavकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है!

शायद यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है। लेकिन आईपीएल 2025 में शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है। उन्हें 5 मैचों में सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है। भविष्य में उनके कप्तान बनने के भी पूरे चांस हैं। मालूम हो कि वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। वह तीनों फॉर्मेट में भी खेलते हैं। यही वजह है कि गिल बहुत जल्द सूर्या की जगह भारत की कमान संभाल सकते हैं। अगर गिल मौजूदा सीजन में गुजरात के लिए अपेक्षित नतीजे हासिल करते हैं, तो भविष्य में उनका टीम इंडिया का कप्तान बनना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं

गौरतलब है कि शुभमन गिल पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने उपकप्तान की भूमिका भी निभाई थी। इन सब बातों से यह पूरी तरह से संभव है कि बीसीसीआई उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहा हो।

ये भी पढिए : BCCI की माथापच्ची हुई खत्म, IPL 2025 से मिला वो युवा खिलाड़ी, जो आने वाले 15 साल तक कर सकता है टीम इंडिया की कप्तानी

Tagged:

team india Suryakumar Yadav shubman gill
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.