IPL 2025 के बीच बल्लेबाजों के दबदबे को देखते हुए बदल सकता है क्रिकेट जगत का ये नियम, ICC कुछ ही घंटों में करेगा मीटिंग
Published - 12 Apr 2025, 01:07 PM

Table of Contents
क्रिकेट जगत में इन दिनों में आईपीएल (IPL 2025) की धूम है। क्रिकेट में बल्लेबाजों का ज्यादा प्रभुत्व देखने को मिलता है। जिसको लेकर अब दिग्गजों के बीच बातचीत हो रही है। बताया जा रहा है कि बल्लेबाजों के दबदबे को देखते हुए एक नियम का बदलने का मन क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने बना लिया है, जिसपर पर कुछ घंटों में ही यानी कि रविवार को मीटिंग भी होने वाली है।
बदल सकता है क्रिकेट जगत का ये नियम
देश में इस समय आईपीएल (IPL 2025) की धूम है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत में नियम बदलने की गूंज भी सुनाई दे रही है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के दबदबा रहता है। इसी के चलते आईसीसी 50 ओवर फॉर्मेट में दो गेंद के इस्तेमाल के नियम में बदलाव कर सकता है। सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने वनडे में एक गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश की है। हम जानते हैं कि दो नई गेंद का नियम एक दशक से भी अधिक समय से लागू है। इस पर ही दिग्गजों के बीच बातचीत हो रही है। जिसको लेकर रविवार को मीटिंग भी होने वाली है।
क्या है बल्लेबाजी का नियम
वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। गेंदबाजों द्वारा हर छोर से अलग-अलग नई गेंदों का इस्तेमाल करने के कारण गेंद सख्त बनी रहती है। इससे बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का फायदा मिलता है। 30 गज के घेरे के बाहर केवल चार फील्डर के कारण बल्लेबाजों को गेंदबाजों पर अनुचित लाभ मिलता है। यहां तक कि महान सचिन तेंदुलकर ने भी अक्सर दो नई गेंदों से रन बनाने पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की है।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी क्रिकेट समिति ने तीन नियमों में बदलाव की सिफारिश की है। वनडे क्रिकेट में एक सफेद गेंद का उपयोग, टेस्ट मैच में ओवर रेट की जांच के लिए 'क्लॉक टाइमर' (टाइमर घड़ी) का उपयोग और अंडर 19 मेंस वर्ल्ड कप को 50 ओवर से टी20 में बदलना। बताया जा रहा है कि 25वें ओवर तक दो गेंद का उपयोग किया जा सकता है। इसके बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को मैच पूरा करने के लिए दो गेंद में से एक को रखने का विकल्प दिया जाएगा।
नियमों के बदलाव पर होगी बात
आईसीसी इन नियमों के बदलाव पर मीटिंग में बात करेगा कि इन्हे बदला जा सकता है कि या नहीं? कुछ मामलों में इस खेल की जरुरत माना जा रहा है, तो कुछ एक्सपर्ट इसे आने वाले समय के लिए निराशाजनक बदलाव बता रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि आंकलन करने के बाद बीसीसीआई क्या फैसला करता है।
देखे ट्वीट-
🚨 A BIG CHANGE IS COMING IN ODIs 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
- Recommendation from the ICC committee is that teams can start with 2 new balls but after 25 over mark, only one ball can be used, the bowling side can choose which ball they want to use to have the prospect of Reverse Swing. [Cricbuzz] pic.twitter.com/uHL9S5wJpE
ये भी पढ़ें- BCCI के नियमों को जूते की नोक पर रखता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर मैच में ख़ुद अपने पैर पर मार रहा कुल्हाड़ी
Tagged:
bcci icc IPL 2025