IPL 2025 में 39 रन ठोक चुके इस खिलाड़ी की इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट में पक्की हुई जगह, गौतम गंभीर खुद टीम इंडिया में डेब्यू कराने को हुए राजी

भारत की टीम को आईपीएल (IPL 2025) के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Sai ​​Sudharsan ,    , india vs England

IPL 2025: भारत की टीम को आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज से WTC का नया चक्र शुरू होने जा रहा है। इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज में गौतम गंभीर भारतीय टीम में किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पहला मौका दे सकते हैं। ऐसा इस खिलाड़ी की निरंतरता को देखकर कहा जा रहा है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

IPL 2025 में रन बनाने वाले खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में मिलेगा मौका

Sai Sudarshan's

मालूम हो कि इस समय आईपीएल 2025 चल रहा है। सी सुदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा खेल रहे हैं। वह बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 की औसत से 329 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 151 रन रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 4 अर्धशतक लगाए हैं। आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साई खितानी खतरनाक फॉर्म में हैं। इसलिए संभावना है कि उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है।

  सुदर्शन का बल्ला IPL 2025 में आग उगल रहा 

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के इंग्लैंड सीरीज से बाहर होने की मीडिया रिपोर्ट्स हैं। अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई टीम इंडिया में दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो सी सुदर्शन भी मौका देने के बड़े दावेदार हो सकते हैं। इसके अलावा उनका चयन इसलिए भी हो सकता है क्योंकि साई ने पिछले साल इंग्लैंड की धरती पर काउंटी में शतक लगाया था। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में सरे के लिए खेलते हुए शतक लगाया था। सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक लगाया था। 

साई सुदर्शन ने पिछले साल काउंटी में भी रन बनाए थे

इस युवा खिलाड़ी ने 178 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए। उन्होंने IPL 2025 शतक तक पहुंचने के लिए पारी का एकमात्र छक्का लगाया। साई सुदर्शन का यह प्रदर्शन उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री दिला सकता है।

ये भी पढिए : आर अश्विन पर लगा 'घर का भेदी लंका ढाए' वाला आरोप, बैन होने के बाद अब इस मामले में बुरी तरह फंसे दिग्गज

Sai Sudharsan IPL 2025 india vs england