New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/LV0eXC7xkCy6MZYFcerB.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
GT vs RR: राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शानदार आगाज करने में नाकाम रही। रियान पराग की कप्तान में टीम को शुरुआती दो मुकाबले में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को रौंदकर आरआर जीत की पटरी में वापसी लौटी और फिर पंजाब किंग्स को धूल चटाई। अब राजस्थान का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि GT vs RR मैच के लिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
पंजाब किंग्स के खिलाफ बतौर नियमित कप्तान टीम में वापसी करने वाले अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) मैच में टीम के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी क्षमता से वह टीम को धमाकेदार शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आएंगे। पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। 45 गेंदों में उनके बल्ले से तीन चौकों और पांच छक्कों के साथ 67 रन निकले थे।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रियान पराग (Riyan Parag) आ सकते हैं। पिछले मैच में वह 25 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे थे। एक बार फिर ऐसी बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे। चौथे नंबर पर बल्लेबाज नीतीश राणा उतर सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा था। इसलिए उनका लक्ष्य आगामी मैच में तूफ़ानी पारी खेलने का होगा। पांचवें नंबर पर खूंखार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भेजा जा सकता है। हालांकि, अभी तक वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। निचले क्रम में मोर्चा ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा संभाल सकते हैं।
अंत में बात की जाए राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें भी किसी तरह के बदलाव की कोई संभावना नहीं है। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान संजू सैमसन के पास जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह चरक और संदीप शर्मा का विकल्प मौजूद होगा। जबकि स्पिनर गेंदबाजी के लिए वानिंदु हसरंगा, कुमार कार्तिके और महीश थीक्षाना आ सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा को भी बतौर गेंदबाज इस्तेमाल किया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा
यह भी पढ़ें: जीत के बाद भी रजत पाटीदार को मिली कड़ी सजा, BCCI ने चलाया RCB पर हंटर, अब भुगतनी पड़ेगी पनिशमेंट