PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी होगी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI, 2 हार के बाद कप्तान की छुट्टी, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान
Published - 04 Apr 2025, 01:59 PM

Table of Contents
RR Playing XI: राजस्थान रॉयल्स के फैंस को जिस प्रदर्शन की उम्मीद उनके खिलाड़ियों से इस सीजन थी वह उसपर अभी तक बिल्कुल भी खरी नहीं उतर पाई है। कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की कप्तानी के अंडर राजस्थान को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मगर चेन्नई के खिलाफ खेले तीसरे मैच में आरआर को रोमांचक जीत मिली थी। वहीं, अब चौथे मैच में उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा, जिसकी प्लेइंग इलेवन (RR Playing XI) सामने आ चुकी है।
बदल गया कप्तान
पंजाब किंग्स के खिलाफ रियान पराग नहीं बल्कि नियमित कप्तान संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स (RR Playing XI) की कप्तानी करते दिखाई देंगे। वहीं, रियान पराग बतौर खिलाड़ी मैदान पर खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, शुरुआती तीन मैचों में संजू बतौर इम्पैक्ट प्लेयर सिर्फ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर रहे थे क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग और फील्डिंग करने से सख्त मना किया था, जिसका कारण था उनकी उंगली का छोटा सा ऑपरेशन। हालांकि, अब संजू पारी तरह से फिट हो चुके हैं और वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे।
यशस्वी को करना होगा प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स (RR Playing XI) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में जायसवाल 1, 29 और चार का स्कोर ही बनाने में सफल रहे हैं यानी वह पिछली तीन पारियों में सिर्फ 34 रन ही बना सके हैं। कुछ ऐसा ही हाल कार्यवाहक कप्तान रियान पराग का भी रहा है जो अब तक एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। अगर पंजाब किग्स के खिलाफ राजस्थान (RR Playing XI) को जीत दर्ज करनी है तो ऐसे में यशस्वी को कप्तान संजू के साथ मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
गेंदबाजी में करना होगा करिश्मा
आईपीएल के 18वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR Playing XI) के गेंदबाजी विभाग का प्रदर्शन कुछ खास रहा नहीं है। इस टीम में जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाजी क्रम होने के बावजूद इस सीजन प्रदर्शन फीका ही रहा है। वहीं, अगर राजस्थान (RR Playing XI) को पंजाब किंग्स विरुद्ध विजय हासिल करनी है तो आरआर के गेंदबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा और साथ ही पंजाब को छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभानी होगी, ताकि आरआर इस मैच को आसानी से जीतकर दो अंक प्राप्त कर सके।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
ये भी पढ़ें- राजस्थान से भिड़ने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने की धाकड़ प्लेइंग-XI, RR के खिलाफ उतारने वाले हैं पुराना हथियार
ये भी पढ़ें- CSK vs DC Preview: दिल्ली है जीत के रथ पर सवार, क्या CSK कर पाएगी पलटवार, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी
Tagged:
RR Playing XI PBKS vs RR IPL 2025