New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/xrfEaQLrxQHveOf3CiIE.jpg)
CSK vs DC Preview Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
CSK vs DC Preview Photograph: ( Google Image )
CSK vs DC Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) से होगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की टीम को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार मिली है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे. जबकि दिल्ली की 2 में 2 मैचों में जीत मिली है. अक्षर पटेल सीएसके के खिलाफ जीत की हैट्रिक पर नजर होगी. आइए इस मैच से पहले इस से पहले जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं.
रचिन रवींद्र vs मिशेल स्टार्क : सीएसके के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र शानदार लय में हैं. पिछले 2 मुकाबलों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाए थे. जबकि आरबीसी के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उनका सामना घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क से होगा. उन्होंने SRH के खिलाफ पांच विकेट लिए थे ऐसे में स्टार्क पहले छह ओवरों में खतरनाक बल्लेबाज रवींद्र को आउट करने की कोशिश करेंगे.
फाफ डु प्लेसिस vs मथीशा पथिराना : दूसरी बैटल्स इस मुकाबले में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजी और मथीशा पथिराना के बीच कड़ी टक्कर देकने को मिल सकती है.मथीशा पथिराना पिछले 2 मुकाबले में काफी किफायती साबित हुए हैं. उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान तो किया बल्कि रन भी बड़ी कंसूजी से खर्च किए. आरबीसी और राजस्थान के विरूद्ध 2-2 विकेट लिए. ऐसे में परिथाना फाफ को भी अपना निशाना बना सकते हैं. डुप्लिस भी अच्छी फॉर्म में हैदराबाद के खिलाफ 50 रन बनाए थे.
शनिवार को यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले कई फैंस के मन में सवाल चल रहा है क्या चेन्नई में में बारिश मैच का मजा किरकिर कर सकती है तो ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 0 फीसद है.मौसम एक दम साफ रेहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 67 फीसद रहेगी. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
चेन्नई की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं रही है. यहाँ हमेशा गेंदबाजों को ही बोलबाला देखने को मिला है. खासकर यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ 200 रनों पहुंचना भारी पड़ गया था. यहां हाई स्कोरिंग नहीं बल्कि लो स्कोरिंग मैचों में कड़ा रोमांच देखने को मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम ओस के डर से पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.
अंत में बात करते हैं हेड टू हेड की. क्या कहते हैं आकंड़े ? दोनों टीमों के बीच 30 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें 19 मैच सीएसके ने जीते हैं. जबकि दिल्ली को 11 बार ही जीत नसीब हुई है. आकंड़ो के हिसाब से धोनी की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है. क्या अक्षर पटेल चेन्नई को चेन्नई में हराने का दमखम दिखा पाएंगे. इसका फैसला मैच के बाद सामने सबसे सामने होंगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI:एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (सी), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रचिन रवींद्र, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, केके अहमद
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), टी स्टब्स, जे फ्रेजर-मैकगर्क, एफ डु प्लेसिस, समीर रिजवी, एआर शर्मा, अक्षर पटेल (सी), केएल यादव, मुकेश कुमार, मिशेल स्टार्क