ऋषभ पंत की होगी नए-नवेले खिलाड़ी से भिड़ंत, तो सूर्या का होगा इस हौनहार खिलाड़ी से सामना, यहां देखें MI vs LSG की टॉप-3 बैटल्स

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 16वां मुकाबला लखनऊ और मुंबई (LSG vs MI) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों के 3-3 छुपे रूस्तम के बारे में जान लेते हैं जो टीम के लिए key प्लेयर्स साबित हो सकते हैं.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs MI 3 key battles

LSG vs MI 3 key battles Photograph: (Google Images)

LSG vs MI 3 key battles :  फैंस को शुक्रवार (3 अप्रैल) को लखनऊ और मुंबई (LSG vs MI) के बीच के बीच एक ओर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में एक कांटेदार मैच देखने को मिल सकती है. क्योंकि, मुंबई-लखनऊ में स्टार और नामचिन खिलाड़ियों की भरमार है. आइए इस मैच से पहले हम हम आपको को key battles के बारे में बता रहे हैं जो इस मैच में टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों से उन 3-3 खिलाड़ियों के बारे में. 

 LSG vs MI 3 key battles: मिशेल मार्श और ट्रेंट बोल्ट में से कौन मारेगा बाजी ?  

 मिशेल मार्श और ट्रेंट बोल्ट में से कौन मारेगा बाजी ?  
 मिशेल मार्श और ट्रेंट बोल्ट में से कौन मारेगा बाजी ?   Photograph: (Google Images)

 लखनऊ और मुंबई (LSG vs MI) के लिए यह मुकाबला अहम होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अंक तालिका में बढ़त हासिल करना चाहेगी. लेकिन, उससे पहले फैंस की नजर विस्फोटक बल्लेबाज मिशेल मार्श पर रहने वाली है जो 18वें सीजन में कमाल खी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 72 और 52 रन की पारी खेली. बता दें कि पहले छह ओवरों में मिशेल मार्श ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर एक तरफा कर देते हैं.

उन्होंने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया है. लखनऊ के खिलाफ भी मार्श अपने इस काम को बखूबी अंदाम देने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. लेकिन, उनका यह काम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बिगाड़ सकते हैं. अभी पिछले 3 मैचों में अच्छी लय में दिखे हैं. उन्हें भले ही 1 विकेट मिला हो. लेकिन, काफी कसी हुई गेंदबाजी की. ऐसे में मिचेल मार्श को बोल्ट के सामने नई बॉल से रन बनाने में मशक्कत करनी पड़ सकती है,

 LSG vs MI 3 key battles: निकोलस पूरन को विग्नेश पुथुर कर सकते हैं परेशान

लखनऊ की बैटिंग में निकोलस पूरन जान फूंक दी है. उन्होंने 18वें सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है. इस कैबरियाई खिलाड़ी की जितनी भी तारीफ की जाए उतना कम है. ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भारतीय जमीं पर रन नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन, उस खिलाड़ी ने 63 की औसत से 3 मैचों में 189 रन ठोक दिए हैं. जिसमें  सबसे ज्यादा गगनचुंबी छक्के भी शामिल है. उनके बल्ले से 7570, 44 रनों की पारी देखने को मिली. मुंबई के खिलाफ भी घरेलू प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए बेताब होंगे.

वहीं युवा लेग स्पिनर विग्नेश पुथुर उनका विकेट लेने की पूरी कोशिश कर सकते हैं.  विग्नेश पुथुर ने अपनी फिरकी से बड़े बडे बल्लेबाजों को परेशान किया है ऐसे में पूरन को भी मुश्किल में डाल सकते हैं वो बीच के ओवरों में गेंदबाज़ी करेंगे जहां पुथुर पूरन को फंसा सकते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. 

 LSG vs MI 3 key battles: सूर्यकुमार यादव और प्रिंस यादव

इस लिस्ट में तीसरी बैटल्स सूर्यकुमार यादव और प्रिंस के बीच देखने को मिल सकती है. यादव की बल्लेबाजी से हर कोई पूरी तरह से परिचित है वो ड्रेसिंग रूप से ही सेट होकर आते हैं और बड़े शॉट्स खेलने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं करते हैं. सूर्या कम गेंदों में मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. लेकिन, अपनी कुशल तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले प्रिंस यादव को सूर्यकुमार को अपनी गेंदबाजी चुनौती दे सकते हैं.

युवा तेज गेंदबाज में काबिलित है कि वो यादव शॉर्ट बॉल का निशाना बना सकते हैं और उन्हें मैदान के लंबे हिस्से की ओर हिट करवा सकते हैं, जिससे यादव के बाउंड्री के पास कैच आउट होने का चांस बन सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस के दिमाग से मैदान पर खेलता है ? 

LSG vs MI Key Players

एलएसजी :  निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव

एमआई :  विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा और अगरकर के इस फेवरेट खिलाड़ी का टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, गौतम गंभीर के राज में करियर बर्बाद होना तय

Nichoclas Pooran Suryakumar Yadav IPL 2025 LSG vs MI