मुंबई इंडियंस के लिए ग्रहण बनकर इस सीजन में आए हैं ये 4 खिलाड़ी, IPL 2025 में ना तो बना रहे हैं रन, ना ले रहे हैं विकेट

Published - 08 Apr 2025, 08:37 AM

ipl 2025 mumbai indans flop players (1)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पिछले सीजन की तरह ही हार का सामना करना पड़ रहा है। फ्रैंचाइजी लीग में 5 मैच खेल चुकी है, लेकिन टीम को जीत सिर्फ एक ही मुकाबले में मिली है। तमाम स्टार प्लेयर्स से सजी हुई मुंबई इंडियंस की हार का कारण भी टीम के खिलाड़ी ही बन रहे हैं। यहां पर हम आपको फ्रैंचाइजी के उन 4 प्लेयर्स के बारे में बताने वाले हैं, जोकि टीम के लिए किसी ग्रहण से कम नहीं है। ये न ही बल्ले से रन बनाकर और न ही गेंद से विकेट लेकर टीम को जीत दिला पा रहे हैं। फ्रैंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को अपने खेमें में शामिल करने के लिए करोडों की कीमत अदा की थी, लेकिन उन्होंने अब तक कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दी है।

Mumbai Indians के लिए मुसीबत बने ये 4 खिलाड़ी

ipl 2025 mumbai indans flop players

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के अपने 5वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। फैंस टीम की हार से नाराज हैं। टीम के स्टार प्लेयर ही उनकी हार के जिम्मेदार साबित हो रहे हैं। मुंबई इंडिंयन ने दीपक चाहर, रायन रिकलटन , विल जैक्स और ट्रेंट बोल्ट पर करोड़ों की दांव लगाया था। लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ में खरीदा है। लेकिन दीपक अभी तक मुंबई के लिए 5 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही ले सके हैं। पिछले दो मैचों में तो गेंदबाज को एक भी सफलता नहीं मिली है।

ट्रेंट बोल्ट को मुंबई (Mumbai Indians) ने 8 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में उनपर गेंदबाजी की काफी जिम्मेदारी रही, लेकिन गेंदबाज ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में अभी तक सिर्फ 5 विकेट ही हासिल किए हैं। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन को मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ में खरीदा था। लेकिन अगर प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 108 रन ही बनाए हैं। केकेआर के खिलाफ बल्लेबाज ने हाफ सेचुरी लगाई थी, लेकिन इसके अलावा बाकी के मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है। विल जैक्स को मुंबई ने 5.25 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ अपने साथ शामिल किया था, बल्लेबाज को टूर्नामेंट के 4 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां पर उन्होंने सिर्फ 54 रन ही बनाए हैं और पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया है।

कैसा रहा Mumbai Indians का सफर

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सफर अभी तक निराशाजनक रहा है। टीम को पहले मैच में ही चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। फिर दूसरे मैच में भी गुजरात टाइटंस ने टीम को हार का स्वाद चखाया। हालांकि, तीसरे मैच में टीम ने कमबैक किया और अपने होम ग्राउंड पर केकेआर को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की। हालांकि इसके बाद भी टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने मुबई को हराया है। एमआई प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 खत्म होने का इंतजार किये बिना ही इस खिलाड़ी को कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान, अब फैंस को भी नहीं हो रहा बर्दाश्त

Tagged:

Trent Boult Will Jacks IPL 2025 Mumbai Indians
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.