VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने संदीप शर्मा को दे मारी गेंद, गुस्से में गेंदबाज ने खोया आपा, दिया ऐसा रिएक्शन
Published - 23 Mar 2025, 01:11 PM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा घटा जिसे देखने के बाद राजस्थान के फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। दरअसल, आरआर के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने फील्डिंग के दौरान गेंद को सीधा संदीप शर्मा को दे मारी, जिसे देखने के बाद गेंदबाज ने भी गुस्से में अपना आपा खो दिया और कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके देखकर जायसवाल भी हैरान रह गए।
यशस्वी ने मारी संदीप को गेंद
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले के दौरान यह वाक्या उस समय घटा जब संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। पारी का सातवां ओवर फेंकने आए संदीप शर्मा की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक शॉट मारा, जहां पर खड़े यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने गेंद को उठा कर तेजी से गेंदबाजी एंड पर थ्रो कर दिया। इस दौरान संदीप हेड से कुछ बात कर रहे थे और उनका ध्यान गेंद की तरफ नहीं था, जिसके कारण गेंद सीधा उनकी छाती से जा टकराई। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि संदीप को गेंद लगने से अधिक चोट नहीं लगी और वह वापस गेंदबाजी करने लौट गए थे।
— akash singh (@akashsingh17654) March 23, 2025
यशस्वी ने दिया ऐसा रिएक्शन
यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने काफी तेजी से गेंद को गेंदबाजी एंड पर थ्रो किया था, जिसके बाद यकीनन यह गेंद संदीप को काफी तेजी से जाकर लगी होगी, लेकिन उन्होंने गेंद लगने के बाद यशस्वी को कुछ नहीं कहा और वह ओवर की अंतिम गेंद फेंकने चले गए। मगर रिप्ले में साफ देखा गया था कि संदीप को गेंद लगने के बाद यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) अपने दोनों हाथों को अपने सिर पर रखते हैं जैसे मानों वह कह रहे हों कि यह क्या हो गया? हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस थ्रो से संदीप को कोई गंभीर चोट का सामना नहीं करना पड़ा।
राजस्थान के गेंदबाजों ने डाले हथियार
उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पारी की शुरुआत वहीं से करी है, जहां से उन्होंने पिछले सीजन अंत किया था। दरअसल, शुरुआत में अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड की जोड़ी से निपटने के बाद आउट ऑफ सिलेबस आए ईशान किशन के सामने पूरी आरआर गेंदबाजी क्रम ने अपने हथियार डाल दिए। जहां हेड ने 31 गेंदों पर धुआंधार 67 रन की पारी खेली तो वहीं, ईशान किशन ने सिर्फ 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन ठोक दिए। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी अंत में आकर 14 गेंदों पर तूफानी 34 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया है।
Tagged:
SRH vs RR Sandeep Sharma yashasvi jaiswal