''ये पेट्रोल पीकर आया है क्या...'', ट्रेविस हेड ने सिर्फ 21 गेंदों में फिफ्टी ठोक लगाई आग, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Published - 23 Mar 2025, 11:27 AM

Travis Head: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले कप्तान कर रहे रियान पराग ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई.
अभिषेके के 24 रनों पर आउट होने के बाद हेड ने बेखौफ खेलना जारी रखा. उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की और सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए राजस्थान की फिरकी लेने में कोई कमी नहीं छोड़ी. सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स सामने आए.
Travis Head ने राजस्थान के खिलाफ 21 गेंदों में ठोक अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/23/0KMQjoTcrYemljuvc2DU.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बैटिंग सबसे मजबूत है. इस टीम की सलामी जोड़ी सबसे खतरनाक हैं. राजस्थान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पॉवरप्ले राजस्थान के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ किया और हैदराबाद ने शुरुआती 6 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 94 रन बटोरे. इस दौरान अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन, दूसरी ओर हेड ने अपना आक्रमक खेल जारी रखा. ट्रैविस हेड ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. हालांकि, तुषार देशपांडे ने उन्हें चलता कर दिया. हेड़ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए हैं. उन्हें 31 गेंदों में 67 रन बनाकर वापस जाना पड़ा. ट्रेविस हेड की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर तारीफ की. जबकि मीम्स के जरिए राजस्थान का मखौल उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Travis Head 🗣️ RR Bowlers pic.twitter.com/5o2XWuCUzO
— IPL MEDIA (@ICTCricMedia) March 23, 2025
🥵🔥Monsters-Innings By Travis Head
— YOGESH SARAWADE (@yogeshSarvade4) March 23, 2025
67 Run By 31 Balls At A Strike-Rate Off 216.13 .. #Travishead #IPL2025 #SRHvRR #SRH pic.twitter.com/en52g89LNT
All Indians when Travis Head plays for SRH. #SRHvRR pic.twitter.com/ToLt7JSOe3
— Comfortably Numb (@ronniecristin) March 23, 2025
No selfless rr
— Arpit (@ograsgulla) March 23, 2025
No pr
No Intent rr
Just sheer hardwork and sheer dedication sir travis head for you#SRHvRR #travishead pic.twitter.com/9P6fTMwCi6
TAKE A BOW, TRAVIS HEAD. 🫡
— IPL MEDIA (@ICTCricMedia) March 23, 2025
- 67 (31) with 9 fours and 3 sixes. A masterclass at the Uppal in the season opener of SRH. 🔥#SRHvRR || #RRvsSRH || pic.twitter.com/TAIcYUISNS
Travis head distribuing Runs among the RR bowlers:#RRvsSRH #IPL2025 pic.twitter.com/WodzQLBBod
— Guddu (@nammu_92) March 23, 2025
RR players inner feeling after Travis Head wicket be like 😆 #RRvsSRH #SRHvsRR #TATAIPL2025 #IPL2025 pic.twitter.com/yUgDFAcMZo
— Mr Telugite (@soulful3270) March 23, 2025
Ishan Kishan after seeing hard hitting of Travis head and Abhishek Sharma#SRHvRR pic.twitter.com/xuU14EU7Dz
— 𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@rohitnation_) March 23, 2025
Tagged:
SRH vs RR Travis Head IPL 2025