टीम इंडिया में वापसी का सपना देखते-देखते इन 3 खिलाड़ियों को लेना पड़ा संन्यास, इन्हीं के नक्शेकदम पर हैं ये तीन और खिलाड़ी

Published - 23 Mar 2025, 10:32 AM | Updated - 23 Mar 2025, 10:44 AM

player take retirement

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में अपनी नियमित जगह बनाना आसान नहीं है। लेकिन टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाडी़ हैं, जिन्होंने प्रदर्शन के दम पर टीम में अपना स्थान बनाया है, लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जो एक बार टीम से बाहर गए, तो वापसी नहीं कर सके। ये धुरंधर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे हैं। लेकिन जब वापसी नहीं कर सके, तो उन्हें रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। तो अब एक बार फिर से भारतीय टीम में ऐसे तीन दिग्गज मौजूद हैं, जो काफी समय से अपनी वापसी की राह तलाश रहे हैं। लेकिन इन मैच विनर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल रही है। जिसके बाद माना जा रहा है कि ये भी जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

नहीं हुआ कमबैक, तो लेना पड़ा रिटायरमेंट

player take retirement1

भारतीय टीम (Team India) के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, विश्वकप 2011 के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को हैरान करने वाले केदार जाधव को जब कमबैक का मौका नहीं मिला, तब इन तीनों खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने भारत के लिए 10 दिसंबर 2022 को अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके, जिसके बाद उन्होंने साल 2024 में रिटायरमेंट ले ली।

युवराज सिंह ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2017 में खेला था, जिसके बाद खिलाड़ी को कमबैक का मौका नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने 10 जून 2019 को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने अपना आखिरी वनडे साल 2020 में खेला था। खिलाड़ी ने टीम (Team India) में वापसी की काफी कोशिश की, जोकि कामयाब नहीं हो सकी। जिसके बाद उन्होंने साल 2024 में रिटायरमेंट ले ली। तीनों ही खिलाडी़ टीम इंडिया के लिए विश्वकप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं।

ये खिलाड़ी भी नहीं कर पा रहे वापसी, जल्द ले सकते हैं संन्यास?

player take retirement2

सीनियर खिलाड़ियों की तरह ही भारतीय टीम (Team India) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और स्पिन के शानदार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। तीनों खिलाड़ियों को काफी समय से टीम में जगह नहीं मिली है। युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था। जिसके बाद से वो लगातार वापसी की तलाश में हैं, लेकिन लेग स्पिनर को कमबैक का मौका नहीं मिल रहा है।

चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। जबकि खिलाड़ी ने पिछली 10 पारियों में अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने एक डबल सेंचुरी, एक सेंचुरी और एक 99 रन की पारी भी खेली है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार को आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2022 में आखिरी मौका मिला था। लेकिन इसके बाद से वो वापसी की राह देख रहे हैं। लेकिन ऐसा कहा जा सकता है कि तीनों खिलाड़ियों को भी कमबैक के इंतजार में रिटायरमेंट लेनी होगी।

ये भी पढ़ें- अगर IPL 2025 में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी, तो किसी हाल में नहीं जाएंगे इंग्लैंड, एक को तो संन्यास लेने पर मजबूर करेंगे गंभीर

Tagged:

team india Shikar Dhawan yuvraj singh bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.