राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया अपने नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, इन 2 भारतीयों को सौंपी जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कई टीमें अगले सत्र में अपने नए कप्तानों के साथ प्रवेश करेंगी। इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम भी जुड़ गई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
 sanju samson , dhruv jurel ,  rajasthan royals ,  ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कई टीमें अगले सत्र में अपने नए कप्तानों के साथ प्रवेश करेंगी। इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का नाम भी जुड़ गई है। आईपीएल 2024 के ग्रुप चरण में धूम मचाने वाली यह टीम एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलने के बाद फाइनल से बाहर हो गई। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2025 में टीम को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। 

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान

आईपीएल 2008 ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पिछले 16 सालों में एक भी बार चैंपियन का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। पिछले सीजन ऐलिमिनेटर के लिए क्वालिफ़ाई करने के बावजूद टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि RR आगामी संस्करण के लिए टीम में कई बड़े बदलाव करेगी। कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी दो भारतीय खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान नियुक्त किए जाने की संभावना है। 

उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा सकता है ये खिलाड़ी 

23 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ समय में अपने तूफ़ानी प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह धमाल मचाते हुए नजर आए हैं। आईपीएल के मंच में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) यशस्वी जायसवाल को टीम का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है। बता दें कि मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। 

संजू सैमसन के कंधों पर होगी टीम की बागडोर

यशस्वी जायसवाल के अलावा राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। आईपीएल 2025 में वह टीम का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। साल 2021 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था। उनकी अगुवाई में 59 मुकाबले खेलते हुए टीम 30 मुकबोले जीतने में कामयाब रही, जबकि 28 मैच में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का जीत प्रतिशत 50.84 का रहा है। 

IPL 2025 के लिए ऐसी नजर आ रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम 

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, शिमरन हेटमायर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुणाल सिंह राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को मिली नई ओपनिंग जोड़ी, अब ये ऑलराउंडर करेगा ओपन, सेलेक्टर्स ने भी किया ऑफिशियल

यह भी पढ़ें: सूर्या बाहर, अक्षर कप्तान, ईशान-पराग की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

rajasthan royals Sanju Samson yashasvi jaiswal IPL 2025