आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके भारतीय ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। 31 वर्षीय खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस दौरान वह खुद को बेहतरीन मैन फिनिशर के रूप में साबित करने में कामयाब रहे हैं। इस बीच राहुल तेवतिया ने रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया।
राहुल तेवतिया के बल्ले ने उगली आग
भारतीय खिलाड़ियों के पास रणजी ट्रॉफी में अपनी काबिलियत साबित करने का सुनहरा मौका होता है। इस मंच पर क्रिकेटर शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। इस बीच 31 वर्षीय राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने भी अपनी फिनिशिंग स्किल से दर्शकों को प्रभावित किया है। रणजी ट्रॉफी के पिछले संस्करण में वह बतौर बल्लेबाज शानदार नजर आए थे। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एलीट ग्रुप ए में में झारखंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने तूफ़ानी शतकीय पारी खेली और हरियाणा को जीत दिलाने में योगदान दिया।
7वें नंबर पर मचाई तबाही
टॉस जीतकर हरियाणा के कप्तान अशोक मेनरिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार ने तूफ़ानी शतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 170 गेंदों में 17 चौकों की बदौलत 109 रन बनाए। हालांकि, 271 रन के स्कोर पर हरियाणा के छह विकेट गिर जाने के बाद राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने बागडोर संभाली और विस्फोटक पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उनकी बेजाड़ पारी के दम पर टीम ने स्कोरबोर्ड पर 509 रन लगा दिए।
हरियाणा ने स्कोरबोर्ड पर लगाए 509 रन
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 212 गेंद में 144 रन बनाए। इस स्कोर के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। हरियाणा के 509 रन पर ऑलआउट हो जाने के बाद झारखंड टीम अपनी पहली पारी में 119 रन ही बना सकी।
ऐसे में अशोक मेनरिया ने फॉलोऑन का फैसला किया और झारखंड को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इस दौरान टीम की पारी 185 रन पर ध्वस्त हो गई, जिसके चलते हरियाणा के हाथ 205 रन और एक पारी से शानदार जीत लगी। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज जयंत यादव रहे, जिन्होंने कुल 10 विकेट हासिल की।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 5 बार की चैंपियन टीम में केएल राहुल की एंट्री तय, लेकिन नहीं बन पाएंगे कप्तान