टेस्ट में हेड कोच पद से गौतम गंभीर की छुट्टी, सिर्फ ODI और टी20 में बने रहेंगे COACH, ये दिग्गज करेगा रिप्लेस

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो पाया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉपी से पहले टीम इंडिया के साथ साथ कोच गौतम गंभीर पर भी काफी जीत हासिल करने का काफी ...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो पाया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के साथ साथ कोच गौतम गंभीर पर भी काफी जीत हासिल करने का काफी दवाब होगा। बीते कुछ महीने टीम इंडिया के लिए अच्छे साबित नहीं हो पाए हैं। 

ऐसे में अब बीसीसीआई गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच पद से हटाने को लेकर विचार कर रही है। टीम इंडिया को आने वाले साल में कई बड़ी सीरीज खेलनी हैं जिनमें हार की कोई जगह नहीं हो सकती। इसी के चलते अब बोर्ड गंभीर की कोच के पद से छुट्टी करते हुए इस दिग्गज को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंप सकती है…

यह भी पढ़िए- IND vs AUS: हार्दिक-संजू-शमी को मौका, बॉर्डर-गावस्कर के लिए बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

गौतम गंभीर की होगी कोच पद से छुट्टी?

भारत की टी20 विश्व 2024 में जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच की भूमिका सौंपी गई थी और राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। लेकिन जब से गंभीर इस भूमिका में उतरे हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है। श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया को 27 सालों के बाद वन-डे सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 90 सालों के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने भारत को उसके ही घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। इसके बाद अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होगा फैसला 

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका होगा। अगर इस सीरीज में भी उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी कोच पद से छुट्टी होना तय माना जा रहा है। टीम इंडिया के लगातार जारी खराब प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई को कठोर कदम उठाना पड़ सकता है। इस सीरीज के बाद उनको टेस्ट टीम से कोच के पद हटा दिया जाएगा और केवल वन-डे और टी20 सीरीज में ही कोच रहेंगे।

वीवी एस लक्ष्मण को मिलेगी जिम्मेदारी

अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ता है तो बोर्ड टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करता हुआ दिखाई देगा। गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह भारत के लिए दिग्गज बल्लेबाज रहे वीवी एस लक्ष्मण को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के साथ लक्ष्मण ही कोच की भूमिका निबा रहे हैं। इससे पहले भी लक्ष्मण कई बार टीम इंडिया के लिए कोच पद की भूमिका निभा चुके हैं। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025: 5 बार की चैंपियन टीम में केएल राहुल की एंट्री तय, लेकिन नहीं बन पाएंगे कप्तान

 

Gautam Gambhir vvs laxman Indian Team Head Coach