IND vs AUS: हार्दिक-संजू-शमी को मौका, बॉर्डर-गावस्कर के लिए बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम माना जा रहा है। अगर भरतीय टीम इस सीरीज में जीत...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे टीम इंडिया के लिए कई मायनों में अहम माना जा रहा है। अगर भरतीय टीम इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के दरवाजे खुले रहेंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले मुकाबले के बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन अब जैसे-जैसे सीरीज पास आ रही है टीम में कुछ बदलावों को हवा मिल रही है। खबरों की मानें तो टीम में हार्दिक-संजू-शमी की एंट्री हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि बदलाव के बाद कैसी होगी इस दौरे पर टीम इंडिया…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. घरेलू क्रिकेट में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से भुवनेश्वर कुमार ने मचाया कोहराम, 128 रन ठोक आलोचकों के मुंह में लगाए ताले

BGT के लिए हो सकते हैं बड़े बदलाव 

टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब चल रहा है। हेड कोच गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया को लगातार सीरीज गवानी पड़ी हैं और बल्लेबाजी चिंता का सबसे बड़ा कारण बनकर सामने आई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में बदलाव होते देखे जा सकता है। हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और मोहम्मद शमी की टीम इंडिया की टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है। संजू सैमसन का हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार चल रहा है। 

हार्दिक-संजू की होगी टीम में एंट्री 

Border Gavaskar Trophy

खबरों की मानें ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एंट्री हो सकती है। युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की जगह हार्दिक पांड्या को टीम से जोड़ा जाएगा और केएल राहुल की टीम से छुट्टी करते हुए संजू सैमसन को जगह मिलेगी।

हार्दिक पांड्या एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं और इंजरी के बाद उनका प्रदर्शन भारत केलिए सानदार रहा है। तो वहीं संजू सैमसन अपने करियर के सबसे बेहतरीन समय के गुजर रहे हैं। हाल ही में वो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। 

केएल राहुल और नितीश कुमार रेड्डी को उनके खराब प्रदर्शन के चलते बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हाल ही में हुए इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में दोनों ही खिलाड़ी केल रहे थे लेकिन दोनों ही फल़प साबित हुए हैं। 

सिराज की जगह होगी शमी की वापसी 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिसके चलते खराब फॉर्म से जूझ रहे सिराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मोहम्मद शमी अगर पूरी तरह से पिट हो जाकते हैं तो उनकी टीम में एंट्री होना पक्का माना जा रहा है।

इंजरी के बाद हुई सर्जरी के चलते उन्हें शुरूआती टीम में शामिल नहीं किया गया था और बताया गया था कि वो अभी पूरी तरह से पिट नहीं हो पाए हैं। लेकिन अगर वो फिट हो जाते हैं तो उनकी एंट्री जरूर होगी। तो वहीं बात करें मोहम्मद सिराज की तो साल 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी सिराज बेअसर साबित हुए थे। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर

यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... ऑस्ट्रेलिया गए केएल राहुल का कहर, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाला इतिहास का सबसे तेज शतक, इस मामले में बने नंबर-1

 

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Mohammed Shami Sanju Samson hardik pandya