आईपीएल 2025 को लेकर सामने आई रीटेंशन लिस्ट ने मेगा ऑक्शन को लेकर रोमांच दोगुना कर दिया है। मेगा ऑक्शन के पहले इस बार 5 टीमों के पास कप्तान नहीं हैं और ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों का नाम जुड़ चुका है।
मेगा ऑक्शन से पहले सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें को केएल राहुल (KL Rahul) को कई टीमें टार्गेट करने वाली हैं लेकिन राहुल 5 बार की चैंपियन टीम के साथ जुड़ेंगे। अगर ऐसा हो जाता है तो बाकि टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे। आइए आपको बताते हैं कि हम कि, टीम की बात कर रहे हैं…
MI में शामिल होंगे केएल राहुल!
साल 2022 से लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेल रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने इस बार फ्रेंचाइजी बदलने का मन बना लिया है। लखनऊ के लिए कप्तानी की भूमिका निभा रहे केएल को अब मेगा ऑक्शन में नई टीम की तलाश होगी। खबरों की मानें तो 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। मुंबई की टीम को विकेटकीपर की तलाश है क्योंकि इस बार उन्होंने ईशान किशन को रिलीज कर दिया है।
मुंबई को क्यों चाहिए केएल राहुल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 से पहले हुए रीटेंशन में 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया है। टीम का लंबे समय तक हिस्सा रहे विकेटकीपर ईशान किशन को इस बार टीम ने रिलीज करने का फैसला किया है। इसी के चलते इस बार मुंबई को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी की तलाश है जो कि ईसान किशन की कमी को पूरा कर सके। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। हालांकि राहुल को मुंबई में कप्तानी करने का मौका नहीं मिलेगा और उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलना होगा।
खिताब की तलाश में होंगे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल ने आईपीएल में साल 2013 में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक वो 4 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी बार उनके हाथ ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाए हैं। पंजाब किंग्स और लखनऊ के लिए वो कप्तानी करते थे लेकिन इस दैरान भी वो टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं। इस बार राहुल नई टीम के साथ जुड़ना चाहोंगे और खिताब अपने नाम जरूर करना चाहेंगे। केएल राहुल का प्रदर्शन हमेशा से आईपीएल में शानदार रहा है।
यह भी पढ़िए- IND vs AUS: हार्दिक-संजू-शमी को मौका, बॉर्डर-गावस्कर के लिए बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल