शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर मुख्य कोच टीम का हिस्सा हैं। जब से द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर गए हैं, तभी से चर्चा शुरु हो गई है कि रवि शास्त्री के कार्यकाल के खत्म होने के बाद पूर्व दिग्गज को भारत का मुख्य कोच बना दिया जाना चाहिए। लेकिन वसीम जाफर नहीं चाहते हैं कि द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बनें।
एनसीए में है Rahul Dravid की ज्यादा जरुरत
आज भारत की दो टीमें अलग-अलग देशों का दौरा कर रही हैं, इससे आप भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ का अंदाजा लगा सकते हैं। इसका श्रेय पूरी तरह से Rahul Dravid को जाता है, जिन्होंने युवाओं को तैयार कर मैच विनर खिलाड़ी बनाया है। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि द्रविड़ को भारत का परमानेंट मुख्य कोच बना देना चाहिए। मगर वसीम जाफर इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"टीम इंडिया जिस तरह से एक समय पर दो टीमों के साथ दो दौरों पर गई है, यह दिखाता है कि टीम की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ पर इस बात को जोर नहीं डाला जाना चाहिए कि वह टीम इंडिया के पर्मानेंट हेड कोच बन जाएं। उनका श्रीलंकाई टीम के साथ जाना बहुत अच्छा संकेत है क्योंकि इससे युवा क्रिकेटरों को मदद मिलेगी। उनकी ज्यादा जरूरत एनसीए में है।"
द्रविड़ के साथ काम करने के लिए उत्साहित खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम ने 2018 में पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में खिताबी जीत दर्ज की थी। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद सिराज, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर जैसे कई मैच विनर खिलाड़ी तैयार किए, जो आज भारत की शान बढ़ा रहे हैं।
अब श्रीलंका दौरे पर भी जो खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, वह दिग्गज Rahul Dravid के साथ काम करने को लेकर अपना उत्साह जाहिर कर चुके हैं। द्रविड़ को लेकर ये बात सभी जानते हैं कि वह खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर काम करते हैं, ताकि वह हर परिस्थिति की सामना करने योग्य बनें। बताते चलें, श्रीलंका दौरे पर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनमें से कुछ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।