अगर ये 3 चीजें हुईं, तो राहुल द्रविड़ बन जाएंगे भारतीय टीम के नियमित कोच

author-image
Sonam Gupta
New Update
आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी का चुना महान टेस्ट बल्लेबाज, सचिन भी टॉप-3 से बाहर, जानिए कौन बना नंबर 1?

भारत की दो टीमें इस वक्त अलग-अलग देशों का दौरा कर रही हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं शिखर धवन युवा खिलाड़ियों की टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बतौर मुख्य कोच श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के साथ पहुंचे हैं।

जब से उनकी कोचिंग की खबर सामने आई है, तभी से चारों ओर द्रविड़ को भारत का नियमित मुख्य कोच बनाने की मांग उठ रही है। दूसरी ओर, रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा, तो ऐसे में द्रविड़ के मुख्य कोच मुख्य कोच बन सकते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन चीजों के बारे में बताते हैं, जो यदि अगले कुछ महीनों में हो जाती हैं, तो द्रविड़ का भारतीय टीम का कोच बनना तय हो सकता है।

1- श्रीलंका को भारत कर दे क्लीन स्वीप

rahul dravid

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में Rahul Dravid भी वहां मौजूद हैं। द्रविड़ ने भारत की अंडर-19 व इंडिया ए टीम की कोचिंग जिम्मेदारी संभाली है, जिसका परिणाम है कि आज भारत के पास बड़ा टैलेंट पूल है।

अब यदि युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम, श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम को वनडे व T20I सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब होती है, तो भारतीय बोर्ड रवि शास्त्री के कार्यकाल के खत्म होने के बाद Rahul Dravid को टीम का पर्मानेंट को बनाने पर विचार कर सकता है। बता दें, शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2021 के साथ ही खत्म हो जाएगा।

2- इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में मिली भारत को हार

rahul dravid

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। भारत को इंग्लिश परिस्थितियों में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा है। अब यदि भारत, इंग्लैंड सीरीज को जीतता है, तो कहीं ना कहीं WTC फाइनल वाले जख्मों पर मरहम लग सकता है।

लेकिन भारत का इतिहास इंग्लैंड में अच्छा नहीं रहा है। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में विराट सेना के सामने ये बड़ी चुनौती होगी, कि वह इंग्लैंड में मेजबान टीम को सीरीज में मात दें। अब यदि भारत इस सीरीज को हार जाता है, तो रवि शास्त्री के कार्यकाल के खत्म होने के बाद Rahul Dravid को टीम का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।

3- टी20 विश्व कप हाथ से निकला तो

rahul dravid

आगामी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए सभी देश अपनी-अपनी टीमों को अब अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। भारत भी टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के लिए दावेदारी पेश करेगा। ये इवेंट भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि अभी हाल ही में भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाया है।

टूर्नामेंट को यूएई व ओमान में आयोजित किया जाएगा और इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। इसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम हिस्सा लेगी, जिसके मुख्य कोच रवि शास्त्री होंगे। अब यदि किसी कारणवश भारत के हाथ से ये ट्रॉफी निकल जाती है, तो ये टीम इंडिया के लिए झटका तो होगा ही। साथ ही इसके बाद शास्त्री का कार्यकाल आगे बढ़ाना भी मुश्किल होगा। तो ऐसे में टीम इंडिया की कमान दिग्गज Rahul Dravid के हाथों में सौंपी जा सकती है।

टीम इंडिया राहुल द्रविड़