श्रीलंका दौरे पर चुने जाने पर साईं किशोर ने सीएसके को दिया श्रेय, कहा-धोनी के साथ रहना है बड़ी सीख

author-image
Sonam Gupta
New Update
श्रीलंका दौरे पर चुने जाने पर साईं किशोर ने सीएसके को दिया श्रेय, कहा-धोनी के साथ रहना है बड़ी सीख

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का बीसीसीआई ऐलान कर चुकी है। 20 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हुआ है और साथ ही 5 नेट गेंदबाजों को भी चुना गया है, जो इस दौरे पर टीम के साथ जाएंगे। इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिला है, क्योंकि सीनियर टीम पहले ही इंग्लैंड में है। इस स्क्वाड में CSK के स्पिनर आर साईं किशोर (R Sai Kishore) को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में नेट गेंदबाजों के रूप में चुना गया है।

R Sai Kishore ने CSK को दिया श्रेय

R Sai Kishore

तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज आर साईं किशोर (R Sai Kishore) को श्रीलंका दौरे पर नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है। इस मौके को पाकर युवा गेंदबाज काफी खुश है। उन्होंने भारतीय टीम से कॉल-अप मिलने के बाद पीटीआई से बात करते हुए कहा,

"सीएसके के साथ होना एक बड़ा प्लस रहा है, मेरा खेल बेहतर हुआ है। अगर मुझे सही कहना है, जब आप सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रैक्टिस करते हैं, तो आप अपने आप बेहतर हो जाएंगे। एक्सपोज़र बहुत अच्छा रहा है और सिर्फ (सीएसके) टीम के साथ अभ्यास करने से, मैंने छलांग और सीमा में सुधार किया है। माहौल बहुत महत्वपूर्ण है, टीम मैनेजमेंट अच्छी देखभाल करता है और यह हमें प्रेरित करता है।”

महेंद्र सिंह धोनी के साथ रहना है बड़ी सीख

R Sai Kishore आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। भले ही अब तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन ये गेंदबाज पिछले 2 सालों से चेन्नई का हिस्सा हैं और एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं। जब उनसे धोनी के अंडर रहने के बारे में पूछा गया, तो 24 वर्षीय साई किशोर ने आगे कहा,

“कुछ खास नहीं….कप्तान (एमएस धोनी) के साथ रहना अपने आप में एक बड़ी सीख है। वह बहुत सी बातें कहते हैं लेकिन वे हमारे लिए बहुत अनमोल होते हैं। सीएसके में आने के बाद, मैंने अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग करना शुरू कर दिया है। मेरी (खेल) योजनाएं बेहतर हुई हैं। धोनी और अन्य को तैयारी करते देखना और वे इसके बारे में कैसे खुद को तैयार करते हैं हैं, यह देखना एक बड़ी बात है।”

टीम इंडिया से कॉल-अप मिलने पर हूं उत्साहित

R Sai Kishore

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में नेट गेंदबाज के रूप में चुने जाने से स्पिन गेंदबाज R Sai Kishore काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए कहा,

“मैं दौरे के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुने जाने से बहुत खुश हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए तत्पर हूं। साथ ही, यह घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत और प्रदर्शन की पहचान है। एक बार जब मुझे कॉल-अप मिला है, तो मुझे लगता है कि मुझे अब और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और जिम्मेदारी अधिक है। राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होना एक बड़े सम्मान की बात है और मैं आसपास रहकर ही ज्ञान प्राप्त कर सकता हूं। मौका मिलने पर मुझे तैयार रहना होगा।"

भारतीय क्रिकेट टीम एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स