आर अश्विन ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम, जिसे होना चाहिए कप्तान, उसे बनाया 12th मैन

Published - 12 Mar 2025, 04:35 AM | Updated - 12 Mar 2025, 04:36 AM

R. Ashwin

R. Ashwin: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को समाप्त हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन इसको लेकर चर्चाएं अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्रिकेट दिग्गज टूर्नामेंट की बेस्ट टीम का चयन करते नजर आ रहे हैं। अब इसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बताई, जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को 12th मैन बनाया गया जो कप्तान बनने की काबिलियत रखता है।

रविचंद्रन अश्विन ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम

R. Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) द्वारा चुनी गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को उन्होंने अपनी पसंदीदा टीम में जगह दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसकी बदौलत भारत फाइनल में जाकर खिताबी जीत हासिल करने में कामयाब हुआ। हालांकि, विराट कोहली 9 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह दो गेंदों में महज एक रन ही बना पाए थे।

इस खिलाड़ी को बनाया 12th मैन

रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की टीम के बारे में चौंका देने वाली बात यह है कि उन्होंने 12th मैन के रूप में ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जो असल में कप्तान बनने का हकदार है। इस पद के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर को चुना है। उनकी अगुवाई में कीवी टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। बतौर गेंदबाज भी वह काफी किफायती साबित हुए। पांच मैच की पांच पारियों में उनके हाथ नौ विकेट लगी। इस प्रदर्शन के बावजूद मिशेल सेंटनर रविचंद्रन अश्विन की बेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

इन विदेशी खिलाड़ियों का हुआ चयन

आखिरी में बात की जाए रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की टीम के अन्य खिलाड़ियों की तो इसमें रचिन रवींद्र, बेन डकेट, जोश इंग्लिश, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजाई, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी को मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा बयान भी दिया है। उनका मानना है कि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिलना चाहिए था। उन्होंने दावा किया है कि अगर वह टीम में नहीं होते तो यह मैच बहुत अलग होता। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को यह खिताब दिया गया है। वह पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

रविचंद्रन अश्विन की बेस्ट टीम: रचिन रवींद्र, बेन डकेट, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिस, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी।

12th मैन: मिशेल सेंटनर

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद ICC हुआ मेहरबान, भारत-न्यूजीलैंड पर की करोड़ों की बारिश, पाकिस्तान की झोली में डाले बस इतने

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीन ऐसे मौके जहां भारत ने न्यूजीलैंड से छिनी जीत, इन खिलाड़ियों के की थी भारत की ट्रॉफी पक्की

Tagged:

r ashwin Champions trophy 2025 Mitchell Santner Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.