/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/gdc6OKwkZjmBGveb0Mwi.png)
PBKS vs CSK: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का चौथा डबल हेडर मुकाबला खेला गया, जिसके लिए दोपहर में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत हुई। वहीं, अब मुल्लानपुर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने है। पिछले तीन मैच गंवाकर मैदान पर उतर रही ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी धमाकेदार जीत की तलाश में है।
जबकि श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में वह भी यह भिड़ंत अपने नाम कर जीत की लय में लौटना चाहेगी। मैच (PBSK vs CSK) शुरू होने से पहले टॉस हुआ, जिसको जीतकर पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी कड़ी चुनौती
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक कुछ भी सही नहीं हुआ है। जीत के साथ सीजन का आगाज करने के बाद उसको लगातार तीन मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। इस दौरान टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) रहे हैं। अब तक खेले गए चार मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। चार पारियों में उनके बल्ले से महज 76 रन निकले। उनकी इस फ़ॉर्म का खामियाजा टीम को हार झेलकर चुकाना पड़ा है।
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स भी पिछले मैच में लय में नहीं दिखी थी। अपने पहले दो मैच जीतने वाली इस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। इसलिए अब दोनों टीमों का लक्ष्य PBKS vs CSK मैच अपने नाम कर धमाकेदार जीत दर्ज करने का होगा।
टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बल्लेबाजी
मैच की पहली गेंद डालने से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब किंग्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने बल्लेबाजी का चयन कर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया। लगातार तीन मुकाबलों में हार झेलने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, पंजाब भी अपनी पुरानी टीम के साथ ही मैदान पर उतरी है।
PBKS vs CSK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अपनी-अपनी टीमों पर बोझ बने बैठे हैं ये 2 दिग्गज, ना ले रहे संन्यास, ना टीम को दिला रहे जीत