IPL 2025 में अपनी-अपनी टीमों पर बोझ बने बैठे हैं ये 2 दिग्गज, ना ले रहे संन्यास, ना टीम को दिला रहे जीत
Published - 08 Apr 2025, 07:57 AM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने चरम पर है। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए परफॉर्म करके जीत दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिसमें युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन एक बार फिर से आकर्षण का कारण बना हुआ है। लेकिन यहां पर हम दो दिग्गजों के बारे में बात कर रहे हैं, जिसको लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ आलोचक ही नहीं, बल्कि अब तो फैंस भी इन खिलाड़ियों को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी अपनी टीमों पर बोझ बन चुके हैं। जिसकी वजह से इनकी टीमें हार के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर भी पिछड़ रही हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी? जानिए...
IPL 2025 में रोहित शर्मा हो रहे फ्लॉप
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस अपने 5 मैच खेल चुकी है। जिसमें टीम को सिर्फ एक मैच ही जीत मिली है। एक तरफ तो कप्तान हार्दिक पांड्या टीम की हार से परेशान हैं, तो दूसरी ओर फ्रैंचाइजी के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म ने भी उन्हें चिंता में डाल रखा है। हिटमैन रन बनाने में पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। लीग में रोहित ने 4 मैच में बैटिंग की है। जिसमें से दो मैच खिलाड़ी ने अपने होम ग्राउंड और दो मैच दूसरे मैदानों पर खेले हैं।
लेकिन कहीं पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जोकि टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। हिटमैन ने आईपीएल 2025 के 4 मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए हैं। हिटमैन की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर रन न बना पाने की वजह से टीम को पूरी संतुलन बिगड़ रहा है। टीम ज्यादातर मैच में पहले पावरप्ले में ही अपने अहम विकेट्स गवां रही है। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को हार पर हार मिल रही है।
महेंद्र सिंह धोनी का IPL 2025 होगा आखिरी सीजन?
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान किसी भी मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे हैं, तो उनका फैंस ने पूरे जोश के साथ इस्तकबाल किया है। लेकिन दिग्गज अब अपनी टीम पर बोझ साबित हो रहा है। धोनी सीजन के चेन्नई के अभी तक के सारे मैच में बैटिंग के लिए उतरे हैं। जिसमें दो बार वो नाबाद लौटे हैं, लेकिन टीम को सिर्फ पहले मैच में ही जीत हासिल हुई थी। जबकि बाकी के मैच में सीएसके को हार मिली है। जिसको लेकर धोनी आलोचना का शिकार हैं। उनका बदलता बैटिंग ऑर्डर और आखिरी में स्लो इंनिंग आलोचना में घिरी हुई है। जिसके चलते कहा जा रहा है कि वो अब टीम पर बोझ बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या ने पर्पल कैप की लिस्ट में बनाई जगह, सूर्या ने मिस करी ऑरेंज कैप, देखें टॉप-5 खिलाड़ी
Tagged:
IPL 2025 MS Dhoni Rohit Sharma Mumbai Indians chennai super kings