Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सिर्फ 209 रन ही बना सकी और 12 रन से यह मुकाबला हार गई। हालांकि, इस मैच की समाप्ति के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी फेरबदल देखने को मिला है। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 3 रन से ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) पर कब्जा करने से चूक गए, तो कप्तान हार्दिक पंड्या पर्पल कैप की दौड़ में नूर अहमद के साथ पहुंच गए हैं।
ऑरेंज कैप की अपडेट लिस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन चार मैच में 201 रन के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। पूरन ने काफी लंबे समय से ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) पर कब्जा बनाए रखा है। उन्होंने 4 मैच में 218.47 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं। पूरन मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर इस बढ़त को और मजबूत करना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस के अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) छिनने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह सिर्फ 3 रन से चूक गए। सूर्या के चार मैच में 199 रन हो चुके हैं। वहीं, नंबर तीन पर 191 रनों के साथ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन मौजूद हैं। जबकि नंबर चार पर मिचेल मार्श 184 रन के साथ काबिज है। पांचवें स्थान पर गुजरात टाइटंस के जोस बटलर चार पारियों में 166 रनों के साथ बने हुए हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/1a81e5d5-ee7.png)
पर्पल कैप में पंड्या की बढ़त जारी
आईपीएल 2025 में पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद पहले स्थान पर अभी भी बने हुए हैं। नूर ने 4 मैचों में 11.80 की औसत और 7.86 की किफायती इकॉनमी से 10 विकेट चटकाए हैं। अब मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ नूर अधिक से अधिक विकेट हासिल करके इस बढ़त को और पुख्ता करना चाहेंगे।
पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के भी 10 विकेट हो गए हैं, लेकिन इकॉनमी और औसत में नूर से पिछड़ने के कारण वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज 9 विकेट के साथ मौजूद हैं, तो नंबर चार पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क 9 विकेट के साथ कायम है। पांचवें स्थान पर गुजरात टाइटंस के साई किशोर 4 मैच में 8 विकेट के साथ बने हुए हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/bdf59aac-a5c.png)
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: MI के खिलाफ मिली जीत के बाद भी टॉप-1 पर नहीं पहुंच पाई RCB, मुंबई की और भी खराब हुई हालत
ये भी पढ़ें- MI vs RCB: मुंबई की 12 रनों से हार के बाद भी फैंस को आया हार्दिक पंड्या पर प्यार, तिलक वर्मा की तारीफ़ों के भी बांधे पुल