MI vs RCB: मुंबई की 12 रनों से हार के बाद भी फैंस को आया हार्दिक पंड्या पर प्यार, तिलक वर्मा की तारीफ़ों के भी बांधे पुल

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए।...

author-image
Manvi Nautiyal
एडिट
New Update
hardik pandya (7)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम मुंबई ने 209 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 12 रनों से हार झेली। इसके बावजूद फैंस कप्तान हार्दिक पंड्या और धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा की सोशल मीडिया पर तारीफ करते दिखे।   

रजत पाटीदार ने खेली तूफ़ानी पारी 

सात अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लेकिन टीम पारी की अच्छी शुरुआत करने में असफल रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही ट्रेंट बोल्ट ने सलामी बल्लेबाजी फिल साल्ट को चार रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दारोमदार संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। लेकिन 8.6 ओवर में विग्नेश पुथुर ने देवदत्त पाडिक्कल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 

RCB ने सेट किया इतने रन का स्कोर 

देवदत्त पाडिक्कल का विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली को कप्तान रजत पाटीदार का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को नमन धीर के हाथों आउट कराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका दिया। उन्होंने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। दूसरी ओर, रजत पाटीदार ने पारी को संभाले रखा और पांच चौके और चार छक्कों की सहायता से 64 रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन खाता तक नहीं खोल सके। जबकि जितेश शर्मा 40 रन और टिम डेविड एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

हार्दिक-पंड्या के बल्ले ने उगली आग 

tilak varma ipl

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस पारी की अच्छी करने से चूक गए। पावरप्ले में ही टीम ने अपने दो बड़े विकेट खो दिए। रोहित शर्मा और रायन रिकलटन की सलामी जोड़ी 17-17 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। कुछ ओवर बाद क्रुणाल पंड्या ने विल जैक्स का विकेट झटका, जो 18 गेंदों में 22 रन बना पाए। यश दयाल और जितेश शर्मा के हाथों से मिले जीवनदान मिलने के बावजूद सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 28 रन की पारी ही खेल सके। हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और मुंबई को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में मदद की। 

मुंबई इंडियंस के हाथ लगी हार 

तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। जब तक ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे, तब तक यह कयास लगाया जा रहा था कि मुंबई इंडियंस यह मैच जीत जाएगी। लेकिन 18वें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार ने समझदारी दिखाते हुए भुवनेश्वर कुमार को गेंद थमा दी। उन्होंने चौथी गेंद पर तिलक वर्मा का विकेट झटका इस पार्टनरशिप को तोड़ा और मुंबई की पारी को बैकफुट पर धकेल दिया।

तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 56 रन और हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। युवा बल्लेबाज के पवेलीयन लौट जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाया और एमआई 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रन बना पाई। इसके चलते उसने 12 रनों से मुकाबला गंवा दिया। हालांकि, फैंस हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के प्रदर्शन से काफी खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।  

फैंस हुए हार्दिक पंड्या-तिलक वर्मा के मुरीद 

यह भी पढ़ें: हार का चौका लगाने के बावजूद SRH के पास है प्लेऑफ में जाने का मौका, बस सुधारनी होगी ये 3 गलती, बन सकते हैं चैंपियन

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अब तक हुए मैचों के बाद फ्लॉप प्लेइंग-XI का ऐलान, टीम में रोहित-पंत-धोनी जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम

Virat Kohli hardik pandya MI vs RCB IPL 2025