IPL 2025 Points Table: सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 20वें मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार एंड कंपनी ने पांच विकेट खोकर 222 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 209 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसके हाथों मैच में 12 रनों से हार लगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में आरसीबी जीत के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?
विराट-रजत ने मचाया धमाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/F4EcvGdgLvUcGQI4DYwl.jpg)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने रजत पाटीदार और विराट कोहली (Virat Kohli) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धुनाई कर दोनों ही बल्लेबाजों ने तूफ़ानी प्रदर्शन किया और अपनी छाप छोड़ी। पहले ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के क्लीन बोल्ड हो जाने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। फिर 8.6 ओवर में देवदत्त पाडिक्कल के आउट हो जाने के बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ रन बनाए।
RCB ने मैच किया अपने नाम
विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों का योगदान दिया, जबकि रजत पाटीदार ने 200 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 64 रन जड़े। अंत में जितेश शर्मा के बल्ले से 40 रनों की तूफ़ानी पारी देखने को मिली। जवाब में तिलक वर्मा की 56 रन और हार्दिक पंड्या की 42 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 209 रन का स्कोर हासिल किया और 12 रनों से शिकस्त का सामना किया।आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम की यह चौथी हार है।
IPL 2025 Points Table में बेंगलुरू को हुआ फायदा
MI vs RCB मैच के बाद बात की जाए आईपीएल 2025 पॉइंट्स (IPl 2025 Points Table) के हाल की तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। 12 रनों से जीत दर्ज करने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु तीसरे स्थान पर मौजूद है। नेट रन रेट कम होने की वजह से उसको दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस पीछे रहना पड़ा है। इन दोनों टीमों के खाते में क्रमशः 1.257 और 1.031 रन रेट हैं। जबकि आरसीबी के नाम 1.015 रन रेट दर्ज हैं। दूसरी ओर, मुकाबला गंवा देने की वजह से मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट में गिरावट आ गई है। दो अंक और -0.010 रन रेट के साथ एमआई आठवें नंबर पर है।
यहां देखिए अंक तालिका का हाल:
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/V0b2YJdUyb6CNbA5XKPj.png)
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने एक दूसरे की ली मौज, बीच पिच में खड़े होकर चला बैंटर
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: आर अश्विन ने IPL 2025 के बीच उठाया बड़ा कदम, इस वजह से CSK से नाता तोड़ने का किया फैसला!