KKR vs PBKS: मैक्सवेल समेत इन 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI में एंट्री, पंजाब पहले करने वाली है बल्लेबाजी
Published - 26 Apr 2025, 01:44 PM

Table of Contents
शनिवार को इंडियब प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 44वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) से सामना होगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। अपने पिछले मैच में हार का मुँहे देखने वाली ये टीमें जीत के ट्रैक पर लौटने की फिराक में होंगी। लिहाजा, KKR vs PBKS मैच में कोलकाता और पंजाब के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन भिड़ंत शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया।
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोलकाता
KKR vs PBKS मैच में सभी की नजरें अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कोलकाता नाइट राइडर्स पर टिकी होगी। दरअसल, आईपीएल 2025 में दूसरी बार केकेआर का सामना पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। पिछले बार जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो उसमें कोलकाता को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा था। कोलकाता पीबीकेएस द्वारा दिए गए 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भी विफल रही, जिसकी वजह से उसे 16 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एंड कंपनी से इस हार का बदला ले पाते हैं या नहीं।
टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बल्लेबाज़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स मैच (KKR vs PBKS) शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब के पक्ष में गिरा और कप्तान ने बल्लेबाज़ी का चयन कर कोलकाता को पहले गेंदबाज़ी का न्योता दिया। इस मुक़ाबले में दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी है। पंजाब में ओमरज़ाई और ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई है, जबकी कोलकाता में रोवमेन पॉवेल और चेतन स्कारिया को प्लेइंग इलेवन में मौक़ा दिया है।
KKR vs PBKS मैच के लिए कोलकाता-पंजाब की प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर