IPL 2026 में इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करने की धोनी ने कर ली है तैयारी, CSK के लिए जख्म बन हर मौके पर दे रहे चोट
Published - 26 Apr 2025, 08:03 AM

Table of Contents
CSK: आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। मौजूदा सीजन में पांच बार की चैंपियन ने 9 मैचों में सिर्फ दो मैच जीते है। इस दौरान उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमएस धोनी की यह टीम इस सीजन में कितनी खराब है। इतने खराब खेल के बाद उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। इतने खराब खेल के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम अगले साल वापसी कर सकती है। लेकिन अगले साल से पहले माही की चेन्नई 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। अब ये कौन हैं, आइए आपको बताते हैं...?
CSK आईपीएल 2025 में इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती
आपको बता दें कि आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, विजय शंकर और आर अश्विन को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने इस सीजन में काफी खराब खेल दिखाया है। राहुल त्रिपाठी की बात करें तो चेन्नई ने इस खिलाड़ी को काफी भरोसे के साथ 3.40 करोड़ में अपने साथ लिया था। लेकिन उन्होंने काफी फ्लॉप खेल दिखाया है। 5 मैचों में उन्होंने 11 की औसत से कुल 55 रन बनाए हैं। यही वजह है कि चेन्नई उन्हें रिलीज करने के बारे में नहीं सोच रही है
CSK, दीपक हुड्डा, विजय शंकर और सैम करन पर गिरा सकती है गाज
दीपक हुड्डा और विजय शंकर की बात करें तो हुड्डा ने 4 मैचों में 7 की औसत और 74 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं। विजय शंकर ने 6 मैचों में 39 की औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से कुल 118 रन बनाए हैं। इन दोनों को CSK ने कुल 1 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा था। लेकिन दोनों का प्रदर्शन खराब रहा है। ऐसे में उन्हें IPL 2026 से पहले रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा सैम करन ने 3 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। उन्हें चेन्नई ने 2.40 करोड़ में खरीदा था। उम्मीद थी कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद अब वो शायद ही आगे पीली जर्सी में नज़र आएं।
प्रदर्शन के अलावा इस वजह से भी CSK से रिलीज हो सकते हैं आर अश्विन
आर अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत सीएसके (CSK) से की थी। वो इसी साल इस टीम में वापस लौटे। लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। उन्हें 9 करोड़ में खरीदा गया था। लेकिन ना तो गेंद से और ना ही बल्ले से उनका प्रदर्शन देखने को मिला है। इसके अलावा उन पर ड्रेसिंग रूम का बल्ला लीक करने का भी आरोप लगा है और इस वजह से उन्हें रिलीज किया जा सकता है। सिर्फ ये पांच ही नहीं बल्कि डेवॉन कॉनवे समेत कई और खिलाड़ी भी रिलीज हो सकते हैं।
Tagged:
IPL 2025 Rahul Tripathi deepak hooda csk