PBKS vs RR: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी, कप्तान बनते ही संजू सैमसन ने टीम में किया बड़ा बदलाव

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा डबल हेडर खेला गया। दोपहर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। जबकि शाम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKs vs RR) का आमना-सामना होने जा रहा है।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PBKS vs RR

PBKs vs RR: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा डबल हेडर खेला गया। दोपहर में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। जबकि शाम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKs vs RR) का आमना-सामना होने जा रहा है। मुल्लांपुर के मैदान पर दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी। मुकाबला शुरू होने से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का चयन किया। 

पंजाब किंग्स ने मचाया धमाल 

SRH vs GT (2)

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स (PBKs vs RR) आईपीएल 2025 में धमाल मचाती नजर आ रही है। लगातार दो मुकाबले जीतकर पीबीकेएस विपक्षी टीम पर हावी हुई और अंक तालिका में पहला स्थान अपने नाम किया। दूसरी ओर, रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को बैक टू बैक दो मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी देकर टीम ने शानदार शुरुआत की। इस मैच से पहले राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर सामने आई थी। धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन कप्तानी के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। लिहाजा, PBKS vs RR मैच में वह राजस्थान का नेतृत्व करते दिखाई देंगे। 

पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

5 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKs vs RR) आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां मुकाबला खेला जा रहा है। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे ठीक आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब किंग्स/राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी का चयन कर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। 

टीम में हुआ बदलाव?

PBKs vs RR के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी टीम के साथ मैच में उतरे हैं। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के खूंखार खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा। अनफ़िट होने की वजह से स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में युद्धवीर सिंह को मौका मिला है। 

PBKs vs RR मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है राजस्थान-पंजाब की प्लेइंग इलेवन 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा

यह भी पढ़ें: मैच के बाद संजीव गोयनका से मिले रोहित शर्मा, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: दिग्वेश राठी का पर्चा फाड़ सेलिब्रेशन बना LSG के लिए सिरदर्द, अब MI के खिलाफ दोहराया जुर्म, तो BCCI ने दिया गहरा जख्म

PBKS vs RR IPL 2025 shreyas iyer Sanju Samson