लाइव मैच में रोहित शर्मा ने दिखाई दादागिरी, अंपायर से हुई तीखी नोंकझोंक, अब ICC लेगी अब बड़ा एक्शन

Published - 24 Feb 2024, 08:58 AM

ind vs eng , Rohit Sharma , Joe Root

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) चौथे टेस्ट के लिए रांची में आमने-सामने हैं. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाने में सफल रही. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें वह अंपायर से झगड़ते नजर आए. भारतीय कप्तान की इस हरकत पर आईसीसी की ओर से उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

अंपायर से भिड़ गए Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली. रूट ने 10 चौकों की मदद से 122 रन बनाए. पहली पारी में किसी भी भारतीय गेंदबाज की नजर इंग्लिश बल्लेबाज पर नहीं पड़ी. लेकिन कुलदीप यादव ने अपने ओवर में इंग्लिश स्टार बल्लेबाज को फंसा लिया था. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका कैच भी लपका. लेकिन अंपायर कैच को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज नजर आए. जिसके बाद मैदान पर ही कप्तान हिटमैन अंपायर से भिड़ गए. इसका अंदाजा वायरल हो रहे पोस्ट से लगाया जा सकता है.

रोहित शर्मा ने रिव्यू गंवाने के बाद थर्ड अंपायर की तरफ किया इशारा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भले ही रिव्यू गंवा दिया. लेकिन इसके बाद उन्होंने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया, जिसके बाद रीप्ले में देखा गया तो गेंद टप्पा खाकर भारतीय कप्तान के हाथ में गई थी. यही वजह है कि जो रूट आउट होने से बच गए थे. आपको बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने अपने तीनों रिव्यू गंवा दिये थे. जिसके चलते मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम कोई रिव्यू नहीं ले सकी.

लेकिन इसके बाद भी रोहित ने कैच के लिए रिव्यू मांगा. जानकारी के लिए बता दें कि कैच पकड़ने वाली टीम तीसरे अंपायर से मदद मांग सकती है और यह तब लागू होता है जब फील्ड अंपायर कोई निर्णय देने में विफल रहता है. इसके चलते टीम इंडिया को इस कैच का रिव्यू भी मिला.

2 रन बनाकर सस्ते में निपटे Rohit Sharma

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए. इस दौरान रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. दोनों ने क्रमश: 4 और 3 विकेट लिए. टीम इंडिया की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. अब तक मेजबान टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और शुभमन गिल के विकेट खो दिए हैं. आपको बता दें कि रोहित 2 रन और गिल 35 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल क्रीज पर रजत पाटीदार और यशस्वी जयसवाल मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारत की नई-नवेली टीम का ऐलान, इन 6 स्पिनरों की हुई एंट्री, 37 साल का दिग्गज कप्तान

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng joe root
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर