मैच के बाद संजीव गोयनका से मिले रोहित शर्मा, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत, VIDEO वायरल

Published - 05 Apr 2025, 06:59 AM

Sanjiv Goenka rohit sharma (2)

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का 16वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया। मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार मिली। लेकिन इस हार से ज्यादा रोहित शर्मा का प्लेइंग-11 से बाहर किया जाना सुर्खियों में रहा। मैच के दौरान खिलाड़ी पर कई बार कैमरा फोकस हुआ। फिर मुंबई की हार के बाद रोहित शर्मा विरोधी टीम के मालिक संजीव गोयनका से मिले। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वहां मौजूद थे। इस लंबी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस दौरान हिटमैन के साथ पंत भी दिखाई दे रहे हैं।

प्लेइंग-11 से बाहर किए जाने के बाद संजीव गोयनका से मिले Rohit Sharma

लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच में जीत मिली, इस मौके पर टीम के मालिक संजीव गोयनका काफी खुश दिखाई दिए। लेकिन मैच के बाद मैदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनके बीच लंबी बातचीत हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि संजीव गोयनका अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को जीत की बधाई दे रहे हैं। इस दौरान वो खिलाड़ी के कंधे पर हाथ फिराते हैं और काफी खुश दिख रहे हैं। इस दौरान रोहित शर्मा भी वहीं मौजूद हैं। रोहित और उनके बीच कुछ बातचीत और हंसी-मजाक भी होता है।

Rohit Sharma इंजरी की वजह से नहीं खेल सके मैच

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था। खिलाड़ी को घुटने की इंजरी हुई है, ऐसा बताया गया है। टीम के कोच महेला जयवर्धने ने टीम की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि रोहित शर्मा को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने बल्लेबाजी की कोशिश की, लेकिन वो पैर पर भार नहीं उठा पा सके और फिटनेस टेस्ट दिया, लेकिन फिर खिलाड़ी की कंडीशन देखने के बाद उन्हें आराम देने का फैसला किया गया। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि खिलाड़ी को रन न बनाने की वजह से प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है।

MI को मिली सीजन की तीसरी हार

मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला। इस मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच की बात करें, तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली पारी में 203 रन बना दिए। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस तमाम कोशिशों के बाद भी जीत हासिल नहीं कर सके। टूर्नामेंट के 4 मैचों में टीम के तीसरी हार है। हार के बाद कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि मुंबई हार के बाद वापसी करने के लिए जानी जाती है। मौजूदा समय में मुबी प्वाइंट्स टेबल में सांतवे स्थान पर है।

देखे वीडियो-

ये भी पढ़ें- क्या सच में इंजर्ड है रोहित शर्मा या हार्दिक ने जानबूझकर किया बाहर, वायरल VIDEO में जानिए सच्चाई

Tagged:

rishabh pant MI VS LSG IPL 2025 sanjeev goenka Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM