/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/XDf7Co9QaWKywQlbq5VP.png)
मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) से सामना हुआ। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 220 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में सुपर किंग्स ने 5 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए और 18 रनों से मैच (PBKS vs CSK) गंवाया।
प्रियांश आर्य के शतक ने बचाई पंजाब किंग्स की लाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स (PBKs vs CSK) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के प्रभसिमरन सिंह को आउट करने के बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। जबकि श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने नौ-नौ रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल एक रन बना सके। जहां एक छोर पर खिलाड़ी आते-जाते रहे तो दूसरी ओर प्रियांश शर्मा ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से पारी को नियंत्रण में रखा।
शशांक सिंह ने खेली तूफ़ानी पारी
प्रियांश आर्य ने 245.23 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 103 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका विकेट लेना बहुत मुश्किल रहा। लेकिन 13.4 ओवर में नूर अहमद ने उन्हें आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद शशांक सिंह (Shashank Singh) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनकी प्रियांश आर्य के साथ 71 रन की साझेदारी हुई। मार्को यानसेन ने 19 गेंदों में 34* रन बनाए। सीएसके (PBKS vs CSK) के लिए खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट झटकी। मुकेश चौधरी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट हासिल की।
ड्वेन कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक
जवाबी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) की शुरुआत शानदार रही। रचीन रवींद्र और ड्वेन कॉन्वे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की। 6.3 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने रचीन रवींद्र को आउट कर पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ड्वेन कॉनवे ने शिवम दुबे के साथ मोर्चा संभाला और संयुक्त 89 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लॉकी फ़र्ग्युसन ने शिवम दुबे का विकेट पंजाब को दिलाया। वह 27 गेंदों मीन 42 रन बनाने में सफल रहे।
पंजाब ने जीता मैच
18वें ओवर में सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे रिटायर्ड आउट होकर पवेलीयन लौट गए। उन्होंने 49 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। अंत में एमएस धोनी ने 27 रन जड़कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश। लेकिन इस दौरान उन्हें किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 201 रन ही बना सकी और उसे सीजन की लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फ़र्ग्युसन ने एक विकेट ली। यश ठाकुर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक सफलता हासिल की।
श्रेयस अय्यर का दांव: चेन्नई सुपर किंग्स को मात देने के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ा दांव खेला। दरअसल, 16वें ओवर में सीएसके के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने 17वें ओवर में अपने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए भेजा और उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से चेन्नई की रन बनाने की गति को धीमा कर दिया। इस दौरान यूजी ने महज नौ रन खर्च किए।
यह भी पढ़ें: प्रियांश आर्या के शतक का जश्न मनाते हुए OOPS MOMENT का शिकार हुईं प्रीति जिंटा, VIDEO ने लगाई आग
यह भी पढ़ें: "लोगों के सवाल ने..", KKR के खिलाफ 87 रन की पारी के बाद निकोलस पूरन ने खोला अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज