टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल से हुई जलन, खुद को बताया भारतीय क्रिकेट का 'प्रिंस', हैरत में फैंस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Prithvi Shaw को Shubman Gill से हुई जलन, खुद को बताया भारतीय क्रिकेट का 'प्रिंस', हैरत में फैंस

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे नेशनल क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए जुलाई साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. शॉ ने वापसी के घरेलू क्रिकेट में भी कुछ अच्छी पारिया खेली. लेकिन वह टीम में वापसी करने में पूरी तरह सफल नहीं हो सके.

उन्होंने भारत के लिए लगातार तीनों प्रारुपों में खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) से अपनी तुलना कर खुद को प्रिंस की उपाधी दी. जिसके बाद उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, तो ऐसे में भला फैंस उन्हें बुरा-भला कहने में कैसे पीछे रह सकते थे. फैंस ने ट्रोल करते हुए पृथ्वी शॉ की जमकर खिंचाई कर दी.

गिल से Prithvi Shaw ने की अपनी तुलना

publive-image Prithvi Shaw

शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया सबसे युवा सलामी बल्लेबाजों में एक है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बहुत कम ही समय में तीनों प्रारुपों में परमानेंट जगह बना ली. यही वजह है कि उन्हें क्रिकेट की दुनिया में राजकुमार यानी (प्रिंस) की उपाधी दी गई है. उन्होंने सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट में डबल हंड्रेड भी बनाया. कई सीनियर खिलाड़ी गिल को भविष्य का किंग कोहली भी बता चुके हैं.

वही सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुद को गिल से बेहतर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. चलिए आपको सरल शब्दों में बताते हैं आखिरकार मामला क्या है.

फैंस ने लिए पृथ्वी शॉ की कर दी खिचांई

publive-image Prithvi Shaw

ब्रिंडन (Brindon) नामक एक अकाउंट से क्रिकेट में 200 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 3 प्लेयर को शामिल किया गया. जिसमें सबसे पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है. उन्होंने पिछले साल घेरेलू क्रिकेट यानी इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में 244 रनों की पारी खेली.

इसके बाद दूसरे नंबर इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी जेम्स ब्रेसी को शामिल किया गया है जिन्होंने काउंटी में 224 रन बनाए. जबकि तीसरे नबंर शुभमन गिल (Shubman Gill) को रखा गया. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली.

इस पोस्ट को पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया. जिसके बाद वह बुरी तरह से फंस गए. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि ''इंटरनेशनल और लिस्ट ए से तुलाना करने में कुछ तो फर्क होता होगा''. दूसरे यूजर ने अब्द शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा, ''ये la#*#de का प्रिंस है.' 

यह भी पढ़े: सरफराज खान को मिला रणजी में रन बरसाने का इनाम, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुई एंट्री, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस

Prithvi Shaw indian cricket team shubman gill