IPL 2025 के बचे मैच शुरू होने से पहले आया मालकिन Preity Zinta को गुस्सा, बोलीं- 'काली का अवतार लूंगी...'
Published - 15 May 2025, 05:27 PM | Updated - 15 May 2025, 05:31 PM

Table of Contents
Preity Zinta: आईपीएल 2025 रुकने से पहले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आखिरी मैच खेला गया था। लेकिन भारतीय सैन्य कार्रवाई के कारण इसे रोक दिया गया था। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी मैच देखने और अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इसके बाद से वह फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह कब गुस्से में लाल हो जाती हैं। क्या है मामला, आइए जानते हैं...?
Preity Zinta ने बताया कब आता है गुस्सा

दरअसल, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें गुस्सा नहीं आता। क्योंकि उनके चेहरे पर ऐसा कभी नहीं देखा। उनका चेहरा बहुत क्यूट है, जिस पर गुस्सा आना मुश्किल लगता है। यानि वह एक खुशनुमा इंसान है। लेकिन ऐसा नहीं है। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें कब गुस्सा आता है।
सोशल मीडिया फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें कब गुस्सा आता है। एक प्रशंसक ने अभिनेत्री से पूछा कि उन्हें गुस्सा कब आता है, जिस पर उन्होंने जवाब दिया- "मुझे मंदिरों में, उड़ान के बाद सुबह-सुबह, बाथरूम में और सुरक्षा जांच के दौरान तस्वीरें लेना पसंद नहीं है! मेरी फोटो मांगना ही तस्वीरें लेने का सबसे अच्छा तरीका है, जब तक कि आप इन परिस्थितियों में तस्वीरें नहीं मांग रहे हों।"
मेरा काली अवतार सामने आता है- Preity Zinta
इसके बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बताया कि अगर कोई बिना पूछे उनके बच्चे की तस्वीर ले लेता है तो वह काली का रूप ले लेती हैं। उन्होंने कहा- "मेरे बच्चों की तस्वीरें लेने से मेरा काली अवतार सामने आता है। वैसे मैं खुशमिजाज लड़की हूं। मेरी अनुमति के बिना वीडियो बनाना शुरू न करें- यह वास्तव में बहुत कष्टप्रद है- सीधे मुझसे पूछें और कृपया मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दें।"
I hate taking pictures in temples, early in the morning after a flight, in bathrooms and during security checks ! Asking me for a photo is the best way to get a photo unless you are asking for pictures in the above situations ! Taking my kids pictures will bring out my Kali… https://t.co/oYuIIEYZlq
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 13, 2025
पंजाब किंग्स अंक तालिका में तीसरे नंबर पर
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल के दौरान अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने आती हैं, जिसके कारण वह चर्चा में आती हैं। इस सीजन भी वह यही कर रही हैं। इसके अलावा अगर उनकी टीम की बात करें तो पंजाब किंग्स भी 10 साल बाद प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वह 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार के बाद 15 के साथ तीसरे नंबर पर है।
ये भी पढिए : प्रीति जिंटा की टीम को लगा तगड़ा झटका
ये भी पढिए : मदर्स डे पर Preity Zinta ने पाकिस्तान कायराना हरकत पर दिखाई उसकी औकात
Tagged:
IPL 2025 Delhi Capitals PUNJAB KINGS preity zinta INDIAN PREMIER LEAGUE