मोहम्मद सिराज की छुट्टी करने आया प्रीति जिंटा का लाडला, 6 मैच में ले चुका है 17 विकेट, भारत को चैंपियन बनाने का रखता है दम

Published - 06 Jan 2025, 06:42 AM

Mohammed Siraj (6)

Mohammed Siraj: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों की फ्लॉप परफ़ोर्मेंस ने फैंस को काफी निराश किया है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण भारत को दस साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी गेंद से ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके, जिसकी वजह से अब उनकी टीम में जगह खतरे में आ गई है। प्रीति जिंटा के लाडले ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

खतरे में पड़ी मोहम्मद सिराज की जगह

mohammed siraj

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कुछ भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी इन्हीं में से एक थे। कंगारू टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पिछले कई समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से अब उनकी टेंशन बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ मोहम्मद सिराज अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में अपनी करिश्माई गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में मचाया धमाल

21 दिसंबर से भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा है। पंजाब के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 50 ओवर के टूर्नामेंट में बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए छह मुकाबलों में 17 विकेट हासिल की है। उनका औसत 18.17 और इकॉनमी 5.53 का रहा। इस दौरान उन्होंने दो फॉर-विकेट और एक बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया। वहीं, अब अर्शदीप सिंह का यह प्रदर्शन देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से पहले तरजीह दे सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो सकता है चयन

अगले महीने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। खबर है कि भारतीय चयनकर्ता इसमें अर्शदीप सिंह को मौका देने पर विचार कर रहे हैं। टीम चयन के लिए होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। जून 2024 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में युवा गेंदबाज का प्रदर्शन शानदार रहा था। जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर उन्होंने घातक गेंदबाजी कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: सीरीज हारने के बाद सुनील गावस्कर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, बोले- नाम बड़े और दर्शन छोटे...

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट हारने पर बौखलाए गौतम गंभीर, इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- 'ऐसे तो मैनें....'