Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार चला आ रहा जीत का सिलसिला सिडनी के मैदान पर 6 विकेट के हार के साथ ही टूट गया। भारत ने 2014-15 के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवाया है। श्रृंखला में जिस तरह की उम्मीद भारतीय बल्लेबाजों से की जा रही थी, उस अपेक्षा पर खरे नहीं उतर पाएं, तो गेंदबाजी में बुमराह को छोड़, मोहम्मद सिराज, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
साथ ही बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी के बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां निकलीं। मगर उनके अलावा कोई कमाल नहीं कर पाया। अब अगर रणजी ट्रॉफी 2024-25 में इन तीन खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया तो गंभीर (Gautam Gambhir) बिना किसी झिझक के इन्हें सीधा बाहर का रास्ता दिखा देंगे।
कोहली-रोहित का फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया के दो दिग्गज पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो ऑस्ट्रेलिया में भी जा रहा। कंगारू के खिलाफ इन दोनों ही बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन दोनों ही अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। जहां कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की पांच पारियों में 6.20 की बेहद शर्मनाक औसत के साथ 31 रन बना पाए तो वहीं, विराट कोहली के आंकड़े भी कुछ खास नहीं रहे।
कोहली से इस सीरीज में विराट पारियों की उम्मीद थी, लेकिन वह भी एक शतक की मदद से सिर्फ 190 रन का योगदान दे सके। कोहली ने इस सीरीज में सभी मुकाबले खेले थे। लेकिन पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को हटा दिया जाए तो वह पांच टेस्ट की 8 पारियों में सिर्फ 90 रन ही बना सके हैं। कुछ यहीं हार प्रिंस शुभमन गिल का भी रहा। कप्तान रोहित ने सिडनी टेस्ट में खुद की जगह शुभमन गिल को मौका दिया था, लेकिन वह भी दोनों पारियों में क्रमश: 20 और 13 रन ही बना पाए। इस सीरीज में गिल के बल्ले से 18.60 की औसत से सिर्फ 93 रन निकले।
लंबे समय से नहीं खेले घरेलू टूर्नामेंट
बीसीसीआई ने पिछले साल फरवरी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी, साथ ही यह भी कहा था कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा। इसके बाद हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे टॉप क्लास खिलाड़ी इसमें खेलते दिखाई दिए। लेकिन विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मानों घरेलू टूर्नामेंट से दूरी बना ली है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेला था, तो वहीं रोहित शर्मा आखिरी बार साल 2016-17 में दिलीप ट्रॉफी खेलते दिखाई दिए थे। जबकि गिल ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2018-19 में पंजाब के लिए खेला था। इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने इससे दूरी बना ली थी। अब गंभीर (Gautam Gambhir) को सामने से आकर इन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए बोलना होगा।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलकर पाना होगा फॉर्म
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली, रोहित और गिल का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ था, लेकिन इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं दीं। अब अगर यह तीनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भाग नहीं लेते हैं, तो ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और सीधा इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
कोहली और रोहित पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में वह भाग नहीं लेंगे, ऐसे में यह दोनों दिग्गज इस समय भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में आकर खेल सकते हैं और फॉर्म की तलाश कर सकते हैं। जबकि वह फॉर्म को वापस पाने के लिए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- एक नंबर का घमंडी है टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर, टेस्ट में खेलने को नहीं है राजी, खुद को समझता है सेलेक्टर्स से ऊपर
ये भी पढे़ं- शुरू होने से पहले ही तबाह हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, पूरी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पिलाता रहा पानी