बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही रोहित-विराट पर बड़ा फैसला, अजीत अगरकर ने दोनों को ये करने पर किया मजबूर

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्लॉप बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया। कंगारू गेंदबाजों के सामने इन दोनों बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग.....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli (19)

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की फ्लॉप बल्लेबाजी ने सभी को निराश किया। कंगारू गेंदबाजों के सामने इन दोनों बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बीच, कुछ क्रिकेट पंडितों और प्रशंसकों ने टीम की हार के लिए दोनों दिग्गज खिलाड़ियों जिम्मेदार ठहराया। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 

अजित अगरकर ने लिया लिया बड़ा फैसला 

Ajit Agarkar नहीं चाहते ये खिलाड़ी करें वापसी ? 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार झेलने वाली भारतीय टीम को अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी देशों को 12 जनवरी तक अपनी टीमें आईसीसी को सौंपनी होंगी। लेकिन इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। 

ये करने पर किया मजबूर

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली ((Virat Kohli) और रोहित शर्मा का भी IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन हो सकता है। जबकि कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अजीत अगरकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के चयन पर विचार कर रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह को मिलेगा रेस्ट?

जहां विराट कोहली ((Virat Kohli) और रोहित शर्मा के इंग्लैंड वनडे सीरीज का हिस्सा होने की खबरें हैं, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच में इंजर्ड हो जाने की वजह से वह तीसरे गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके थे, जिसके बाद टीम को उनकी कमी काफी खली थी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भरपूर आराम देना चाहेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। गेंद से कहर बरपाते हुए पांच मैच की नौ पारियों में 32 विकेट झटकी। 

यह भी पढ़ें: 'मिस्टर फिक्स इट' के नाम का हुआ खुलासा, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी निकला रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन' 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 5 ऑलराउंडर, फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान

Ajit Agarkar Ind vs Eng Rohit Sharma Virat Kohli