सुनील गावस्कर ने बिना नाम लिए Virat Kohli पर साधा निशाना
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे. गावस्कर आखिरी टेस्ट में मिली हार पर अपने को नहीं रोक पाए. उन्होंने इस हार के लिए भारत की खराब बल्लेबाजी पर निशाना साधा, उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया. नामचिन खिलाड़ियों का जिक्र किया. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर रोहित शर्मा जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी आते हैं. जिन्होंने इस दौरे पर पूरी तरह से निराश किया. इन सीनियर बल्लेबाजों के बैट से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. जिस पर सुनील गावस्कर ने निशाना साधते हुए कहा,
''बल्लेबाजों ने क्या किया उनसे रन ही नहीं बनाया गया. इनमें कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिनका नाम गेंदबाजों से भी बड़ा (विराट कोहली- रोहित शर्मा) है. उन्होंने कुछ नहीं किया उनसे रन ही नहीं बने.''
बुमराह और सिराज की तारीफ में पढ़े कसीदे
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की मजबूत उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई. भारत अपनी विशाल बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. उनके पास धुरंधऱ बल्लेबाजों की भरमार है. लेकिन, BGT में उन्होंने पूरी तरह से निराश किया. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने जो कमाल की गेंदबाजी की है. उसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा की जा रही है. क्योंकि, विदेशी कंडीशन में एशिया टीमों के गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना आसान नहीं होता है. मगर,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. इन दोनों गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को ना सिर्फ बांधकर रखा बल्कि विकेटें भी चटकाई.
बता दें कि बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर करने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 5 मैचों में 151.2 ओवर्स बॉलिंग की. उन्होंने 908 गेंदे फेंकी. जिसमें उन्होंने 32 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 और 2 बार 4 विकेट लिए. वही दूसरे एंड से मोहम्मद सिराज ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. सिराज ने भी 5 मैचों में 20 विकेट लिए. उनका प्रदर्शन देखने के बाद सुनील गावस्कर भी उनकी तारीफ किए बिना अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा 'मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की उनको सैल्यूट है. ''