PBKs Playing XI: केएल राहुल के खिलाफ शिखर धवन उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, इस प्लेइंग-XI से लखनऊ को करेंगे हक्का-बक्का
PBKs Playing XI: केएल राहुल के खिलाफ शिखर धवन उतारेंगे अपना तुरुप का इक्का, इस प्लेइंग-XI से लखनऊ को करेंगे हक्का-बक्का

PBKS Playing XI: शनिवार को आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मुकाबलों में करारी हार झेलने के बाद मैदान में उतरने जा रही हैं। ऐसे में कप्तान शिखर धवन और केएल राहुल की निगाहें शानदार जीत पर होगी।

लेकिन लखनऊ को उसके घर पर चुनौती देना पंजाब के लिए आसान नहीं होगा। इसलिए पंजाब किंग्स (PBKS)  के कप्तान और टीम मैनेजमेंट अगले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम की संभावित अंतिम एकादश क्या हो सकती है?

PBKs Playing XI: लखनऊ के खिलाफ यह खिलाड़ी हो सकते हैं ओपनर 

  • शिखर धवन किंग्स के लिए पारी का आगाज करेंगे। ओपनर के अलावा वह टीम के कप्तान भी होंगे। शिखर धवन अब तक काफी प्रभावशाली नजर आए हैं। दो मैचों में उन्होंने अब तक 67 रन बनाए हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 45 रन की जुझारू पारी खेली थी।
  • शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए जॉनी बेयरस्टो आएंगे। हालांकि, अभी तक उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने शुरुआती दो मुकाबले में 9 और 8 रन बनाए। इसके बावजूद कप्तान उन्हें एक बार फिर टीम में मौका दे सकते हैं।

मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों को मौका

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, 18 करोड़ के सैम करन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में टीम की मुश्किलों को बढ़ाया।
  • शिखर धवन के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सैम करन के कंधों पर चली गई थी। इसके बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 17 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए उहोने 30 रन खर्च किए और महज एक विकेट झटकी।
  • सैम करन के इस प्रदर्शन के बाद संभावना है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हें पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। लिहाजा, उनकी जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए लियम लिविंगस्टोन आ सकते हैं।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को भेज सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 गेंदों में 20 रन बनाए थे।
  • पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शशांक सिंह आ सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 170+ की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 21 रन की धमाकेदार पारी खेली।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाजी विभाग में एक नए गेंदबाज एंट्री हो सकती है। दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम की गेंदबाजों लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसलिए कप्तान शिखर धवन सैम करन को बाहर कर नेथन एलिस को प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में जगह दे सकते हैं।
  • हालांकि, नेथन एलिस को पिछले दो मुकाबलों में मौका नहीं मिला है। इसके अलावा हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर टीम के गेंदबाज होंगे।
  • तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल का इस्तेमाल करेंगे, जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए हरप्रीत बरार, और राहुल चाहर का विकल्प उपलब्ध होगा।

लखनऊ के खिलाफ PBKS की संभावित प्लेइंग-XI

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां