New Update
Team India: भारत और बांग्लादेश की टी20 सीरीज में आमने-सामने हैं. इस सीरीज में युवा प्लेयर्स को खुलकर मौके दिए हैं. चाहें वो मयंक यादव हो या फिर नीतीश कुमार रेड्डी. चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है. लेकिन, एक तेज गेंदबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है मानों उस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बंद हो चुके हो. आइए जानते हैं उस होनहार और टैलेंटेड खिलाड़ी के बारे में...
इस तेज गेंदबाज को Team India में नहीं मिल रही जगह
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इस समय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. करीब 10 महीने होने को जा रहे हैं. उनकी अभी तक टीम में वापसी नहीं हो पाई है. बांग्लादेश के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा को को नहीं चुना गया. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें भी तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं किया गया था.
घेरलू क्रिकेट में की अच्छी गेंदबाजी
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाने पर घरेलू क्रिकेट खेलने पर मजबूर है. पिछले साल इंडिया ए में उनका सिलेक्शन हुआ था. जहां प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी बॉलिंग का कहर दिखाते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंजा खोला था. इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में 4 विकेट लेने में सफल रहे थे. लेकिन घरेलू क्रिकेट में खेले के बाद टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
Prasidh Krishna का इंटरनेशनल करियर
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. लेकिन उनका करियर में काफी उतार चढ़ाव रहा है. जिसकी वजह से उनकी भारतीय टीम में परमानेट जगह नहीं बन पाई. बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए केवल 2 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 3 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. जबकि 17 वनडे मैचों में 29 और 5 टी20 मैचों में 8 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.