IND vs BAN: हैदराबाद में बरसेंगे छक्के-चौके, या बरसात करेगी काम खराब, पिच और मौसम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

शनिवार को भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलेगी। हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। दूसरा मैच 86 रनों से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजर तीसरे टी20 मैच को जीतने पर होगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN pitch-weather report

शनिवार को भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला खेलेगी। हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। दूसरा मैच 86 रनों से जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नजर तीसरे टी20 मैच को जीतने पर होगी। भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश की टीम को कड़ी चुनौती देकर सीरीज 3-0 से जीतना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि IND vs BAN तीसरे टी20 मैच के दौरान मौसम और पिच का मिज़ाज़ कैसा रहेगा?

IND vs BAN: बारिश बिगाड़ेगी खेल!

बारिश बिगाड़ेगी खेल!

12 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। अगर इस मैच से पहले मौसम की स्थिति पर नजर डाले तो शनिवार को काफी उमस रहने वाली है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के दिन उमस 76 फीसदी तक रहेगी। इसके कारण स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी करने में कठनाइयां पैदा हो सकती है।

स्पिनर्स के लिए गीली गेंद को ग्रिप करना काफी मुश्किल होगा। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि, कल हैदराबाद में 50 फीसदी बारिश की संभावनाएं जताई गई है। इसके चलते मैच में रुकावट देखने को मिल सकती है। 

ऐसा रहेगा पिच का मिज़ाज़ 

बल्लेबाजों का रहेगा बोलबाला!

बात की जाए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो ये बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। खुला मैदान होने की वजह से उन्हें लंबे-लंबे शॉट्स खेलने की आजादी मिलती है। वहीं, गेंदबाजों के लिए इस पिच पर कुछ खास नहीं है। हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में सपोनर्स स्पिनर्स के लिए विकेट लेना आसान होता है। बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहा था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि IND vs BAN दूसरे टी20 मुकाबले में रनों की बौछार होगी।

ये भारतीय बल्लेबाज बिखेर सकता है जलवा 

गौरतलब है कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का घरेलू मैदान है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2024 में इस मैदान पर धुआंधार बल्लेबाजी की थी। विपक्षी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बनाए थे। लिहाजा, तीसरे टी20 में वह बबंग्लादेश के लिए काल साबित हो सकते हैं। उन्हें हैदराबाद में खेलने का काफी अनुभव है। अभिषेक शर्मा इस मैदान की पिच को अच्छे से जानते हैं, जिसके कारण उनके लिए रन बनाना आसान होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पहले टी20 के बाद भारतीय ऑलराउंडर को लगा तगड़ा झटका, इस गलती के खिलाफ ICC ने लिया बड़ा एक्शन

यह भी पढ़ें: हांगकांग रवाना होगी Team India C , ऋतुराज बनेंगे कप्तान, तो 5 ऑलराउंडरों को एक साथ मिलेगा मौका

abhishek sharma IND vs BAN IND vs BAN 2024