हांगकांग रवाना होगी Team India C , ऋतुराज बनेंगे कप्तान, तो 5 ऑलराउंडरों को एक साथ मिलेगा मौका

Team India: भारत (Team India) को अगले महीने नवंबर से हांगकांग दौरे के लिए रवाना होना है। यहां भारत हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट खेलने जा रहा है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India possible squad for Hong Kong Sixes 2024 tournament

Team India: टीम इंडिया इस समय घर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करना है। इसके बाद भारत को अगले महीने नवंबर से हांगकांग दौरे के लिए रवाना होना है।

यहां भारत हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट खेलने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक खेला जाएगा। क्या है यह टूर्नामेंट, बीसीसीआई किस तरह  का स्क्वाड  का ऐलान करेगा  आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

हांगकांग सिक्सेज 2024 टूर्नामेंट के लिए Team India

Team India , Hong Kong Sixes 2024 , BCCI

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेज टूर्नामेंट की घोषणा हो चुकी है और टूर्नामेंट का 20वां सीजन नवंबर में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम हिस्सा लेगी। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

यह टूर्नामेंट 1 से 3 नवंबर तक टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी। हांगकांग क्रिकेट सिक्स 2024 का आयोजन सात साल बाद फिर से किया जाएगा। भारत ने 2005 में यह टूर्नामेंट जीता था। पाकिस्तान ने 4 बार यह टूर्नामेंट जीता है।

ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी

  Team India , Hong Kong Sixes 2024 , BCCI

अगर हांगकांग टूर्नामेंट में भारत (Team India) की टीम की बात करें तो पूरी संभावना है कि बीसीसीआई रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाकर भेज सकता है। उनके साथ अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बाकी सभी 5 खिलाड़ियों में ऑलराउंडर शामिल हो सकते हैं। इनमें शिवम दुबे, नितीश रेड्डी, रेयान पराग, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है।

मालूम हो कि नितीश और दुबे तेज गेंदबाजी करते हैं। साथ ही रेयान स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा योगदान देते हैं। इसके अलावा जितेश शर्मा विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), शिवम दुबे , नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा , रियान पराग , जितेश शर्मा (विकेटकीपर) 


 टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही खेलने वाले 

जानकारी के लिए बता दें कि  टूर्नामेंट सिक्स में एक टीम में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही खेलते हैं। अगर भारत की टीम की बात करें तो बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया (Team India)  की टीम का ऐलान करेगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। फहीम अशरफ पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे और आसिफ अली को टीम में जगह दी गई है।

पाकिस्तान टीम: फहीम अशरफ (कप्तान), आमिर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर और शाहब खान)

 

ये भी पढ़ें : 6,6,4,4,4.... Abdullah Shafique ने खड़ी कर दी अंग्रेजों खाट, सिर्फ इतनी गेंदबाजों में ठोका शतक

 

bcci team india IND vs PAK